• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अल्पना एवं अदिति का भूटान में सम्मान

Jan 29, 2015

dr alpana deshpande, aditi deshpandeभिलाई। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 की सहायक प्राध्यापक डॉ अल्पना देशपांडे एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल की नवीं कक्षा की छात्रा अदिति देशपांडे का भूटान में आयोजित चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय ब्लागर सम्मेलन में सम्मान किया गया। यह सम्मान अल्पना एवं उनकी पुत्री अदिति को क्रमश: परिकल्पना कला संस्कृति सम्मान एवं परिकल्पना कला प्रतिभा सम्मान से अलंकृत किया गया। विदेशों में हिन्दी भाषा, कला, संस्कृति के प्रचार-प्रसार, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भूटान की राजधानी थिम्पू और सांस्कृतिक राजधानी पारो में इस चार दिवसीय ब्लागर सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न देशों के 30 ब्लागर्स को विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए परिकल्पना सम्मान से नवाजा गया। >>
ब्लॉग पर आर्ट गैलरी के लिए चर्चित एवं विभिन्न क्षेत्रों में अब तक चार वल्र्ड रिकार्ड बनाने वाली डॉ. श्रीमती अल्पना देशपांडे एवं कु अदिति देशपांडे को यह सम्मान भूटान चेंबर ऑफ कामर्स एंड इन्डस्ट्री के जनरल सेके्रटरी फूब श्रृंग, चेंबर ऑफ कामर्स के डिप्टी जनरल सेके्रटरी चंद्र क्षेत्री एवं इंटरनेशनल स्कूल ऑफ विमेन आर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष श्रीमती थिनले लम्हा ने दिया। इस सम्मान के तहत पांच हजार रूपए की धनराशि, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, श्रीफल एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया।
डॉ. अल्पना एवं अदिति ने सम्मेलन के प्रारंभ में कला प्रदर्शनी का भारतीय परम्परानुसार उद्घाटन करवाया, जिसमें गोल्डन ग्रास, लाभासा सासो पेस, ग्लास पेंटिंग डेकोरेटिव पेपर बैग्स, पेपर पंच आर्ट, पेपर क्विलिंग, थ्रेड वर्क, ग्रीटिंग्स, रूमाल आदि को प्रदर्शित किया गया था। श्रीमती थिनले ने अदिति को भूटान की कलाकृति वाला हस्त निर्मित रूमाल संग्रह विस्तार हेतु तोहफे में दिया। सम्मेलन में केन्द्रीय हिन्दी संस्थान आगरा के पूर्व निदेशक एवं असम विश्वविद्यालय सिलचर के भाषा विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नित्यानंद पाण्डेय, डाक विभाग के इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक कृष्ण कुमार यादव, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ व्यंगकार गिरीश पंकज, ललित शर्मा और अंतराष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन के आयोजक रविन्द्रप्रभात, मनोज पाण्डेय, विनय दास, कुसुम वर्मा आदि मौजूद रहे। सम्मेलन में पांच पुस्तकों का विमोचन और परिकल्पना समय पत्रिका के जनवरी अंक का विमोचन किया गया।

Leave a Reply