• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अब क्लास वन से योगा – NCERT

Jan 31, 2015

ncert, cbse, yogaरायपुर। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की ओर से अगले शैक्षणिक सत्र 2015-16 में 5वीं तक के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा। एनसीईआरटी इस बदलाव में बच्चों की फिजिकल एजुकेशन पर फोकस करने जा रहा है। अब एनसीईआरटी बच्चों को फस्र्ट क्लास से ही योग के साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत बनाएगा। इस संबंध में सीबीएसई ने डाटा बेस तैयार करने के लिए वेबसाइट पर 22 क्वेश्चन का फॉर्मेट जारी किया है। इसे सभी स्कूलों के योगा टीचर को ऑनलाइन भरकर अपलोड करना होगा। इसमें टीचर्स को अपने एक्सपीरियंस, रिसर्च पेपर्स इन योगा फील्ड, बुक्स, रोजाना की जाने वाली योगा प्रैक्टिस, योगा फील्ड का अनुभव और अन्य योगा संबंधी जानकारी भरनी होगी। 5वीं तक के सिलेबस में स्टूडेंट्स की फिजिकल एक्टिविटी को फोकस किया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स को हिंदी, मैथ्स की बेसिक नॉलेज के साथ ही फिजिकल एक्टिविटी कराई जाएंगी। योगा को मेजर रूप से सिलेबस में जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी स्कूलों में योगा एक्सपर्ट और टीम को अप्वाइंट किया जाएगा। जो बच्चों को योगा का प्रशिक्षण देंगे।  एनसीईआरटी सभी स्कूलों में एक्सपर्ट की टीम ओरिएंटेशन प्रोग्राम और वर्कशॉप कराएगी। सिलेबस में बदलाव संबंधी जानकारी सभी स्कूलों को सीधे तौर पर सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply