• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

यंगिस्तान के लीग मैच प्रारंभ

Jan 7, 2015

youngistan, manish pandey, chinna keshavl, dheeraj shuklauभिलाई। यंगिस्तान क्रिकेट महासंग्राम का प्रथम चरण आज एक साथ तीन क्रिकेट ग्राउण्ड्स में प्रारंभ हो गया। यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय ने रिसाली एवं खुर्सीपार ग्राउण्ड में इसका शुभारंभ किया। इसके बाद वे हास्पीटल सेक्टर ग्राउंड पहुंचे और खिलाडिय़ों का उत्साह वद्र्धन किया। more
लीग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते ेहुए मनीष ने कहा कि खेल के रोमांच को बढ़ाने के लिए इस बार पर्याप्त प्रबंध किये गये हैं जिसमें गेंद बदलने के साथ साथ सुरक्षा प्रबंधों को भी आवश्यक कर दिया गया है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि अंचल की श्रेष्ठ टीमों को ही बाहर से आने वाली टीमों के साथ खेलने का अवसर मिले। उनके साथ यंगिस्तान के सह संयोजक सहसंयोजक धीरज शुक्ला, प्रशांत पाण्डेय, चिन्ना केशवलू तथा अनूप तिवारी के अलावा वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा भी उपस्थित थे।
यंगिस्तान क्रिकेट महासंग्राम के पहले चरण में 7 से 17 जनवरी तक सेलेक्शन लीग मैच खेले जा रहे हैं। इसमें स्थानीय तथा आसपास की 150 टीमें भाग ले रही हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरते हुए ये टीमें अंक बटोरेंगी जिसके आधार पर महासंग्राम ‘चक दे इंडियाÓ के लिए टीमो ंका चयन किया जाएगा। ये टीमें देश भर से आने वाली टीमों के साथ जूझेंगी। इस बार खेल कुछ ज्यादा ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि पूरा टूर्नामेंट विकी बाल से खेला जा रहा है जिसे हार्ड-हेवी और तेज माना जाता है। लीग प्रतियोगिताओं के पहले दिन तीनों ग्राउंड में 4-4 मैच खेले गए। कल से प्रतिदिन 6-6 मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply