• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज ने रोबोटिक्स में दिखाया दम

Jan 31, 2015

science college durgभुवनेश्वर/दुर्ग। आईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित रोबो एण्ड एण्ड्रो हंक-15 में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय के एमएससी भौतिकी के विद्यार्थियों ने आईआईटी व एनआईटी के बीटेक विद्यार्थियों की 21 टीमों के बीच सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सिद्ध कर दिया कि भौतिकी या इलेक्ट्रानिक्स के विद्यार्थी नवीनतम तकनीकों की जानकारी में किसी से कम नहीं हैं।
प्रथम चरण में स्कूल ऑफ इलेक्ट्रानिक्स यूटीडी रायपुर में आयोजित रोबोटिक्स प्रतियोगिता में मात्र एक दिन के प्रशिक्षण के उपरान्त तीरथ सिन्हा, नीरज वर्मा, लेखा प्रसाद उर्वशा, त्रिदेव प्रजापति, मनीष गावड़े तथा गौरव साहू की टीम ने सेंसर द्वारा चालित रोबोट्स बनाए। >>> science college durgकरीब दस टीमों में से महाविद्यालय की टीम का चयन आईआईटी भुवनेश्वर के प्रशिक्षकों द्वारा अगले चरण के लिए किया गया। आईआईटी भुवनेश्वर में कड़ी प्रतियोगिता के तीन चरण थे जिसमें एम्बेडेड सी प्रोग्राम व ऐट मेगा 8 प्रोग्राम पर आधारित प्रश्नावली, सेंसर का उपयोग कर यूजर आर्ट प्रोग्राम द्वारा गणक बनाना व एक बहुत ही दुरूह एरीना में रोबोट्स को रन करने का टास्क दिया गया था। आईआईटी भुवनेश्वर व कई इंजीनियरिंग कालेजों, एनआईटी की टीमों को पीछे छोड़ते हुए इस चरण में भी उन्होंने रोबोट को सबसे पहले रन कराने में सफलता पाई। इस टीम के चयन व प्रशिक्षण में इलेक्ट्रानिक विभाग की डॉ अंजलि अवधिया, अतिथि व्याख्याता अश्विनी साहू की विशेष भूमिका रही। इस पूरी तरह तकनीकी क्षेत्र में विज्ञान के विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन इस बात की ओर इंगित करता है कि सही प्रशिक्षण मिलने पर बेसिक साइंस का विद्यार्थी तकनीकी क्षेत्र में भी सफलता के झंडे गाड़ सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने इस प्रतियोगिता के लिए छात्रों का हर कदम पर साथ दिया और उनका हौसला बढ़ाया। भौतिक के प्राध्यापक डॉ पूर्णा बोस एवं डॉ जगजीत कौर सलूजा सहित महाविद्यालय परिवार ने रोबोटिक्स टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply