• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पड़ोसन के पास मिला चोरी गया जेवर

Feb 27, 2015

sonalदुर्ग। ऋषभ ग्रीन सिटी के एफ-402 निवासी माहेश्वरी के मकान से 21 फरवरी को हुई चोरी को उनकी पड़ोसन ने ही अंजाम दिया था। क्राईम ब्रांच एवं थाना पुलगांव की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. आनंद छाबड़ा (भा.पु.से) के निर्देशन एवं विशेष मार्गदर्शन में श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश अग्रवाल, उप. पुलिस अधीक्षक (क्राईम) कविलाश टंडन, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग एनपी उपाध्याय के मार्गदर्शन में मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी पुलगांव एल एस कश्यप के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रार्थी के आसपास पड़ोस में रहने वाले तथा परिचितों का पूछताछ एवं निगरानी कर उनके रहन सहन एवं स्वभाव पर विशेष निगाह रखी गई। निगरानी के दौरान ब्लाक एफ-403 निवासी सोनल ओस्तवाल पति राकेश ओस्तवाल उम्र 27 वर्ष की गतिविधियां संदिग्ध मिलीं। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय सउनि शैल पाण्डेय महिला आर0 पद्मिनी देवागंन के विशेष निगरानी में पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने घटना से कुछ दिन पहले पड़ोसी की चाबी चुरा लेना स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि चाबी से ही उसने पड़ोसी का घर खोला तथा चोरी करने के बाद उसे वापस ताला लगा भी दिया। आरोपी की निशानदेही पर चाबी, सोने का कंगन, चूड़ी, ब्रेसलेट, मंगलसूत्र, चैन, टाप्स, मांग टिका आदि 35 तोला वजनी सोने का समान कीमती करीबन 7 लाख रू का माल बरामद कर लिया गया है।
000

Leave a Reply