• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संन्यासी स्वामी विवेकानंद का मंचन 1 को

Feb 27, 2015

ram hriday tiwariभिलाई। लोकरंग अर्जुन्दा के तत्वावधान में नेहरू सांस्कृतिक सदन सेक्टर-1 के मंच पर 1 मार्च को संध्या 6:30 बजे ‘शहंशाह संन्यासी स्वामी विवेकानंद’ का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर इस नाटक के लेखक-निर्देशक रामहृदय तिवारी को लोकरंग परिवार द्वारा ‘मानव रत्न सम्मान’ से विभूषित किया जाएगा। श्री तिवारी ने ‘अंधेरे के उस पार’ से लेकर मुर्गीवाला, हम क्यों नहीं गाते, अरण्यगाथा, राजा जिन्दा है जैसे कई हिन्दी नाटकों के अतिरिक्त लोरिक चंदा, कारी, घर कहां है? स्वराज, मैं छत्तीसगढ़ महतारी हूं जैसी कई यादगार लोकमंचीय प्रस्तुतियों का निर्देशन किया है। आयोजन के प्रमुख दीपक चन्द्राकर ने बताया कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ शिवकुमार पाण्डेय आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता जैन पाश्र्वतीर्थ नगपुरा के प्रमुख रावलमल जैन ‘मणि’ करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में अभ्युदय संस्थान अछोटी के दार्शनिक संत श्रीराजन महाराज उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply