• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीलंका में सम्मानित हुर्इं अल्पना एवं अदिती

Jun 6, 2015
alpana deshpande

रायपुर। श्रीलंका में हुए पंचम अन्तर्राष्ट्रीय स्लागर सम्मेलन में साहित्य कला एवं पर्यावरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदेश की डॉ. अल्पना देशपांडे सहायक प्राध्यापक, गृह विज्ञान, डॉ. खू.ब.शा. स्ना.महा.भिलाई-3 एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा कु. अदिती देशपांडे को सार्क देशों में दिए जाने वाले परिकल्पना सार्क सम्मान एवं परिकल्पना पर्यावरण प्रतिभा सम्मान से विभूषित किया गया। Read moreयह सम्मान पर्यावरण बचाने की मुहिम में कार्य करने हेतु 25 मई को कोलंबो के कोनफोड़ ग्रेंड होटल में आयोजित इस स्लागर सम्मेलन में अनुरादपुरा श्रीलंका के वरिष्ठ नाट्यकर्मी डान सोमरथ्न विधाना, मुख्य अतिथि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे, माणद अतिथि भारतीय डाक सेवा राजस्थान पष्चिम क्षेत्र (जोधपुर) के निदेशक कृष्ण कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय जलगांव के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुलकर्णी एवं कार्यक्रम संयोजक रवीन्द्र प्रभात द्वारा अंगवस्त्रम, सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह और 11 हजार एवं 5 हजार की धन राशि सम्मान स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर कला प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में अदिती एवं अल्पना ने हस्तनिर्मित रूमाल, बुक मार्कर, ग्रीटिंग्स, थ्रेड आर्ट, पेपर बेग्स, गोल्डन ग्रास, राखियाँ, पेपर कविलिंग, पंच क्राफ्ट, सॉसोपेस, जॉय आर्ट आदि का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी को श्रीलंका की हिमालिका परेश सिंघली, सजनी हसिका, हंसिनी और दुलिमिणी आदि ने अवलोकन कर प्रशंसा की।
इस मौके पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम, दिल्ली, हरियाणा व उ.प्र. के कई स्लागरों को सम्मानित किया गया। इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, काठमांडू (नेपाल) और थिम्पू (भूटान) में ये सम्मेलन हो चुके हैं। श्रीलंका से भारत लौटते में तमिलनाडू के ममलापुरम के सी सॉर होटल में 30 मई को कला प्रदर्शनी लगायी गई जिसका उद्घाटन द केयर प्रोजेक्ट की एलीन ने किया।

Leave a Reply