• Wed. Apr 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

केएच मेमोरियल ने दी कलाम का श्रद्धांजलि

Jul 30, 2015

kh memorial schoolभिलाई। केएच मेमोरियल स्कूल जवाहर नगर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकवृंद ने पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को अनूठे ढंग से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ कलाम के भाषणों की वीडियो रिकार्डिंग को सुना गया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती विभा झा ने कहा कि डॉ कलाम भारत के राष्ट्रपति थे, एक चोटी के वैज्ञानिक थे पर इस सबसे बढ़कर वे एक शिक्षक थे। शिक्षण उनको सर्वाधिक प्रिय था और अपनी अंतिम सांस तक उन्होंने इसे जिया। वे सरलता, सहजता और निष्कपट रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के जीवंत मिसाल थे। उप प्राचार्य एम पुण्यवती रेड्डी ने डॉ कलाम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। निदेशक निश्चय झा ने सभी उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

Leave a Reply