• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आईईएलटीएस वर्कशॉप से लौटे नीलेश

Jul 31, 2015

kritarth academy bhilaiभिलाई। कृतार्थ अकादमी के लीड आईईएलटीएस ट्रेनर नीलेश सिंह हाल ही में दिल्ली में ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित आईईएलटीएस वर्कशाप में भाग लेकर लौटे हैं। इस कार्यशाला का आयोजन भारत में आईईएलटीएस ट्रेनर्स को अपडेट करना था। नीलेश ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन ब्रिटिश काउंसिल ने बालीवुड पत्रकार तथा ब्रिटिश काउंसिल के लीड ट्रेनर, टीईडी स्पीकर तथा डेल्टा क्वालिफाइड स्टीवन ब्रूस बेकर, ब्रिटिश काउंसिल की डेल्टा क्वालिफाइड लीड ट्रेनर कल्पिता सरकार तथा भिलाई स्थित कृतार्थ अकादमी के लीड ट्रेनर नीलेश सिंह के सहयोग से किया था। Read More कार्यशाला का उद्देश्य आईईएलटीएस के मौजूदा ट्रेनर तथा भावी ट्रेनर्स को अंग्रेजी शिक्षण के श्रेष्ठ तरीकों तथा प्रशिक्षण देने के तरीकों से अवगत कराना था। कार्यशाला में भारत के कोने कोने से आए आईईएलटीएस ट्रेनर्स ने भाग लिया। कृतार्थ अकादमी में ब्रिटिश काउंसिल सर्टिफाइड ट्रेनर्स हैं जो अंग्रेजी सीखने के अनुभव को रोचक और सरल बना देते हैं। कृतार्थ का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को बेहतर करियर के लिए तैयार करना है।

Leave a Reply