• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंग्लिश हब में व्यक्तित्व का भी विकास

Jul 30, 2015

english hubभिलाई। नेहरू नगर मुख्य मार्ग स्थित इंग्लिश हब 4 साल से लेकर 50 साल की उम्र तक के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां आने वालों में प्री प्रायमरी के बच्चों से लेकर इंजीनियरिंग के विद्यार्थी, घरेलू महिलाओं से लेकर टीचर्स सभी लाभांवित हुए हैं। इंग्लिश हब से प्रशिक्षित बच्चे आज अच्छे ओहदों पर कार्यरत हैं। इंग्लिश हब की प्रमुख मनमीत जग्गी ने बताया कि उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद अपने कार्यजीवन मेें उन्होंने देखा कि अच्छे अच्छे मेधावी बच्चे भी धाराप्रवाह नहीं बोल पाने के कारण चर्चाओं में भाग नहीं लेते और अकसर पीछे रह जाते हैं। इंटरव्यू में भी ऐसे बच्चे असफल होते हैं। वे स्कूल में अध्यापिका रही हैं। उन्होंने सीटेट क्लीयर किया है। वे एमबीए हैं। इसका लाभ उन्हें शिक्षण में, लोगों के साथ मिलकर काम करने तथा उन्हें दिशा देने में मिल रहा है। वे एक सैनिक परिवार से हैं तथा अपने छात्र जीवन में हिन्दुस्तान के विभिन्न शहरों में रही हैं। इसका फायदा यह हुआ कि अपनी स्कूली शिक्षा उन्होंने अलग अलग स्कूलों से प्राप्त की। इस दौर में उनका साबका सैकड़ों टीचर्स से पड़ा। सभी से कुछ न कुछ सीखने को मिला। इसका लाभ वे अपने विद्यार्थियों को दे पा रही हैं।

Leave a Reply