• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में हरियर छत्तीसगढ़ का आयोजन

Jul 31, 2015

MJ College Tree Plantationभिलाई। एमजे कालेज में हरियर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत 40 अशोक के पौधों का रोपण किया गया। एसीसी जामुल के डायरेक्टर सुनील गुप्ता एवं श्रीमती किरण गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। श्री गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा यह वृक्षारोपण प्रकृति को हरा भरा रखने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि केवल वृक्ष रोपें ही नहीं बल्कि उसकी सम्पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों एवं स्टाफ को औद्योगिक क्षेत्र भ्रमण के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो छात्रों को हम वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित करेंगे। Read More
महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि वृक्ष के बढ़ने तक उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी महाविद्यालय की होगी। उन्होंने औद्योगिक भ्रमण के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि वृक्षारोपण सौ पुण्यों के समान है। हम ऐसे प्रस्ताव की प्रतीक्षा करेंगे। प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि प्रकृति हमें अवसर प्रदान करती है और मानव उनका स्वतंत्र उपभोक्ता है। अत: पेड़ लगाकर प्रकृति की सुरक्षा एवं पर्यावरण को बचाने में हमें अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ नलिनी दीक्षित, श्रीकांत काले, श्रीमती अंजना सिंह, सीजी थामस, श्रीमती जीजन मदान, श्रीमती अर्चना त्रिपाठी,श्रीमती अंकुर सक्सेना, विभाध्यक्ष एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

One thought on “एमजे कालेज में हरियर छत्तीसगढ़ का आयोजन”

Leave a Reply