• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कूर्मि महिला महाअधिवेशन खजुराहो में

Jul 13, 2015

kurmi mahila bhilai-durgभिलाई। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का द्धितीय महिला महाअधिवेषन का आयोजन 26 व 27 सितंबर को खजूराहो मध्य प्रदेष में होगा। कूर्मि समाज राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लताऋषि चंद्राकर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ की महिला अध्यक्ष तारा चंद्राकर सचिव सरस्वती वर्मा ने स्थानिय सामाजिक व राजनितीक महिला नेतृत्वों की बैठक भिलाईनगर कूर्मि भवन में किया। Read More
kurmi mahila maha sammelan at Khajurahoसर्वप्रथम महापौर दूर्ग चंद्रिका चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, जनपद अध्यक्ष पाटन हर्षा लोकमणी चंद्राकर एवं जिला सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन का अभिनंदन किया गया। रायपुर में प्रस्तावित सरदार वल्लभ भाई पटेल बहूउद्देश्यीय कूर्मि भवन के लिए 5 करोड़ की आवश्यकता को देखते हूए, महिलाओं नें आगे बढ़कर सहयोग के रूप में 5 लाख रूपये की पहली किस्त प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल दिये और शीघ्र ही दूसरी किस्त सौंपनें की घोषणा माया अमृत, राजेश्वरी, सावित्री, अमिता वर्मा, मिथिला खिचरिया व संध्या परगनिहा, नीता देशमुख ने किया।
लता ऋषि चंद्राकर ने बताया कि खजूराहो महिला महाअधिवेषन में छत्तीसगढ़ 300 महिलाओं की कला, सांस्कृतिक, राजनीतिक प्रतिनिधी मंडल के रूप में भाग लेंगी। कार्यक्रम में भिलाईनगर के अध्यक्ष मदन कश्यप, वेदराम देशमूख, राधेश्याम, रश्मि देशमुख, चूरामन दिल्लीवार, गोपालकृष्ण वर्मा, डाकेश्वर परगनिहा, बलराम चंद्रकार, नरसिंह चंद्रकार, अजय चंद्रकार, कार्तिक चंद्रकार, सतानंद चंद्राकर, रोहित चंद्रकार, ईश्वरी वर्मा, ऋषि चंद्राकर, डी पी देशमुख, दिनेश वर्मा, मोरध्वज चंद्राकर, संतोष पाटनवार, मोतीलाल वर्मा, रामकुमार वर्मा, टीसी परगनिहा, लीलक वर्मा, सुधा चंद्रकार, संध्या चंद्रकार, संगीता चंद्रकार, दुर्गेष नंदनी चंद्रकार, अरूणा वर्मा, प्रेमलता मढ़रिया, पुष्पक देशमुख, दुलारी चंद्रकार, निरंजना चंद्रकार, लतामहेश चंद्रकार एवं महासमुंद, रायपुर दुर्ग के महिला पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply