• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डाक्टर्स डे पर चिकित्सकों का सम्मान

Jul 1, 2015

Dr MS Madan, gurunanak charitable hospital bhilaiभिलाई। इंटरनेशनल डाक्टर्स डे पर बुधवार को नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा नानकसर के सभागृह में लायन्स क्लब भिलाई के तत्वावधान में 80 से अधिक चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ का सम्मान किया। इस अवसर पर गुरुनानक चैरिटेबल अस्पताल नेहरू नगर भिलाई के चेयरमैन डॉ एमएस मदान ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि गुरुनानक अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ का सम्मान करने के लिए लायन्स क्लब निश्चिय ही साधुवाद का पात्र है। उन्होंने कहा कि यहां के चिकित्सक बिना किसी भेदभाव के गरीब एवं अमीरों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ न्यूनतम शुल्क में प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सक न केवल अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं बल्कि चिकित्सा जगत में उन सबकी ख्याति भी है। Read Moredoctor_felicitation1ऐसे सभी चिकित्सक यहां सिर्फ सेवा भाव के साथ आते हैं और राष्ट्र के प्रति अपना अमूल्य योगदान करते हैं। उन्होंने बताया कि एक छोटी सी शुरुआत के बाद आज यह अस्पताल एक्स-रे मशीन, डेन्टल विभाग, ईसीजी के अलावा पैथालाजी की सुविधाओं से लैस है। यह सभी सुविधाएं अत्यंत कम मूल्य पर मरीजों को उपलब्ध हैं। उन्होंने लायन्स क्लब एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस बारे में सोचें कि स्वास्थ्य विशेषज्ञता का लाभ अंतिम व्यक्ति तक ले जाने के लिए हम और क्या कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरुद्वारा के अध्यक्ष हरजीत सिंह ने डॉ मदान को उनके द्वारा रचित मां एवं शिशु रोग तथा दंत चिकित्सा नामक दो पुस्तकों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ श्रीमती मदान यहां मत्था टेकने आया करती थीं। उन्होंने पांच डाक्टरों के साथ यहां धर्मार्थ चिकित्सा केन्द्र प्रारंभ करने की इजाजत मांगी। 1997 में इसकी शुरुआत कर दी गई। आज यहां 26 विशेषज्ञ निस्स्वार्थ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में यहां एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
लायन्स क्लब आॅफ भिलाई की अध्यक्ष माधुरी रत्नानी, सचिव रेणुका बेदी, जयंती शर्मा, सीमा यादव, तृप्ता कौर केम्बो ने इस अवसर पर 80 से अधिक चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ का सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में डॉ एमएस मदान, डॉ सुनील भुसारी, डॉ नम्रता भुसारी, डॉ रमाकांत दानी, डॉ रतन तिवारी, डॉ अख्तर, डॉ वीएस भाटिया, डॉ जी भाटिया, डॉ एके गुप्ता, डॉ आशीष द्विवेदी, डॉ जीसी जैन, डॉ गीता शर्मा, डॉ संध्या नेमा, डॉ प्रवीण जैन, डॉ आशीष पाहुजा, डॉ जेपी गुप्ता, डॉ अलका देशपांडे, डॉ अंजली सेठी, डॉ उमेश खुराना, डॉ राहुल गुलाटी, डॉ राहुल शुक्ला, डॉ संदीप दुबे, डॉ एसएन सिंह, डॉ जय तिवारी, डॉ सोनल आनंद, डॉ मैनाक देव सिकदर, डॉ निशा गांधी, डॉ कुमारी अफसानो, डॉ मंजू तिवारी, डॉ एसएन आहूजा, डॉ टीके पाण्डे, डॉ साहेब सिंह, डॉ गीता शर्मा, डॉ संतोष मिश्रा, डॉ सत्येन्द्र डी ज्ञानी, डॉ हर्षिता रत्नानी, डॉ शमिता श्रीवास्तव, डॉ घोष, सहित चिकित्सक एवं चिकित्सा स्टाफ उपस्थित थे।
इस अवसर पर अर्जुनदास पोपटानी, राकेश अरोरा, सुरजीत सिंह ब्रोका, सुरजीत सिंह होरा, जीएस भाटिया, श्री बेदी, कंचन, गुरुद्वारा के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply