• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

फिर भी नहीं माने तो पकड़ेगी पुलिस

Jul 1, 2015

maitri vidya niketan, bhilaiभिलाई (निसं)। यातायात पुलिस दुर्ग-भिलाई द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात के प्रति जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जारी यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मैत्री विद्या निकेतन रिसाली भिलाई एवं सेंट थॉमस स्कूल रुआबांधा के लगभग 100-100 छात्रों को यातायात प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक यातायात दुर्ग रमेश येरेवार द्वारा किया गया। प्रधान आरक्षक राजमणि सिंह एवं आरक्षक विजय शुक्ला भी उपस्थित रहे। Read Moretraffic police bhilai-durgप्रिंसिपल श्रीमति थाम्बी ने कार्यक्रम की समाप्ति पर यातायात पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयास की भरपूर सराहना की। प्रशिक्षण के दौरान स्लाईड प्रेजेंटेशन, विडियो फिल्म एवं लेक्चर के माध्यम से यातायात सुरक्षा व नियमों की जानकारी दी गई तथा छात्र/छात्राओं द्वारा भी प्रशिक्षण में रुचि प्रदर्शित की गई। स्कूल प्रबंधन से स्कूली छात्रों द्वारा वाहन चालन के समय हेलमेट धारण करने व वैध ड्रायविंग लायसेंस के बिना स्कूल में प्रवेश न देने तथा पी.टी.ए. मीटिंग के दौरान पालकों को इस संबंध में अवगत कराने बाबत चर्चा की गई, जिसपर स्कूल प्रबंधन द्वारा भी सहमति व्यक्त की गई है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात केबी सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने के साथ ही यातायात पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण उपरांत बिना लायसेंस व बिना हेलमेट धारण किये वाहन चालन करने वाले छात्र/छात्राओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जावेगा।

Leave a Reply