• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारती कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

Jul 1, 2015

bcet durgदुर्ग। भारती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, दुर्ग के आठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सिविल विभाग का परिणाम 88.5 प्रतिशत रहा, विद्यार्थी जयश्री चंद्राकर एवं लीना यादव ने 88.3 फीसदी अंक प्राप्त किये एवं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैकेनिकल विभाग में ओम शांति ने 90.4 फीसदी अंक प्राप्त किये एवं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों के कठिन परिश्रम पर मिली सफलता के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मण तिवारी एवं अन्य सभी शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाइयां दी।भारती कॉलेज, दुर्ग विगत 15 वर्षो से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है हमारी संस्था में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, शिक्षा एवं अन्य कोर्स संचालित हो रहे है। इस कॉलेज के विद्यार्थी प्रति वर्ष विश्वविद्यालय के टॉप टेन में अपना नाम दर्ज कराते आ रहे हैं और राष्ट्रस्तरीय परीक्षाओं की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर देश के कई विश्वविद्यालयों में फैलोशिप प्राप्त कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर छत्तीसगढ़ का नाम गौरान्वित कर रहे हैं। लगभग 560 विद्यार्थियों का सरकारी एवं गैर-सरकारी राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय संस्थाओं में प्लेसमेंट किया जा चुका है।

Leave a Reply