• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लायन्स क्लब भिलाई का शताब्दी वर्ष में प्रवेश

Jul 12, 2015

lions club bhilaiभिलाई। लायन्स क्लब भिलाई के नए अध्यक्ष विकास सिंघल ने 27 नए सदस्यों एवं एक अतिरिक्त बड़े प्रोजेक्ट के साथ शताब्दी वर्ष की तरफ कदम बढ़ा दिए। होटल ग्रांड ढिल्लन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने बताया कि 27 नए सदस्य आज लायन्स क्लब में शामिल हो रहे हैं। नौ अन्य सदस्यों के आवेदन बीओडी के पास हैं। स्वीकृति मिलते ही उन्हें भी शामिल कर लिया जाएगा। इसके अलावा क्लब ने निर्धन कन्याओं के लिए एक बड़ा कार्यक्रम प्रारंभ किया है। Read More
श्री सिंघल ने बताया कि गत वर्ष उन्होंने अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रजानी के साथ मिलकर काफी काम किया और इस वर्ष भी दोनों मिलकर ही काम करेंगे। उनके लिए काम ही सबसे बड़ा है, किसने किया, किसके नेतृत्व में किया यह मायने नहीं रखता। उन्होंने बताया कि क्लब ने निर्धन कन्याओं के लिए कुछ करने की सोची है। इस योजना के तहत जो भी निर्धन कन्या क्लब के पास आएगी उसकी पढ़ाई लिखाई, ड्रेस आदि का खर्च क्लब वहन करेगा।
इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रजानी ने अपनी टीम के उन सदस्यों का सम्मान किया जिन्होंने औरों से हटकर क्लब की गतिविधियों में हिस्सा लिया। शपथ अधिकारी लायन अमरजीत सिंह दत्ता ने अध्यक्ष विकास सिंघल, प्रथम उपाध्यक्ष डीके पोपटानी, द्वितीय उपाध्यक्ष सुभाष साव, सचिव रामभगत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय भागचंदानी, टेल ट्विस्टर संदीप अग्रवाल, टेमर मनोज श्रीवास्तव, पीआरओ मृदुला रोजिन्दर तथा मेम्बरशिप चेयरमैन लायन विपिन बंसल को अपने विशिष्ट अंदाज में शपथ दिलाई। इनके साथ ही बोर्ड मेम्बर अशोक सूरी, डॉ शिवेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव, तृप्ता कौर केम्बो, प्रकाश गोलछा, डॉ संतोष मिश्रा, केके गुप्ता, डॉ ए हमदानी, अनिल सूरी, दिनेश लोहिया एवं विकास अग्रवाल ने भी शपथ ग्रहण किया।
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुम्बई की प्रथम महिला गवर्नर लायन भावना शाह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं। एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल, विशेष अतिथि लायन राजेन्द्र तिवारी, रीजन चेयरमेन दीपक तुमाने, डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसीडेंट शबाना नाज, जोन चेयरमेन डॉ संतोष राय भी मंच पर उपस्थित थे।

Leave a Reply