• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

व्यवहार कुशलता से नापें आसमान

Jul 10, 2015

lions club bhilai greaterभिलाई। लायंस क्लब भिलाई ग्रेट का शपथ ग्रहण समारोह ला. तिलोकन्द बरडिया (पूर्व डि. गवर्नर) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शपथ अधिकारी के रूप में ला. अमरजीत सिंह दत्ता (वाइस डि. गवर्नर) रीजन चेयरमेन ला. दीपक तुमाने, जोन चेयरमेन ला. संतोष राय, वाइस डि. प्रेसीडेंट लयनेस शबाना नाज तथा चार्टर प्रेसीडेंट अनिता अग्रवाल उपस्थित थे। आरंभ में पूर्व चार्टर अध्यक्ष ला. अनिता अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। शपथ अधिकारी ला. दत्ता ने लायन्स परिवार भिलाई ग्रेट के सभी लायन, लायनेस एवं लियो सदस्यों को उनके दायित्वों एवं उनके द्वारा किए गए संकल्पों के प्रति जागरूक करते हुए उनके प्रति ईमानदार बने रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवीय संबंध और व्यवहार कुशलता का गहरा संबंध है। व्यवहार कुशलता इन दो शब्दों की सीढिय़ां बनाकर आप आसमान की ऊंचाइयों को भी नाप सकते हैं। Read More विशेष अतिथि ला. राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती, आप तेजस्वी तो बनें लेकिन सरलता का दामन कभी ना छोड़ें।
रीजन चेयरमेन ला. दीपक तुमाने ने कहा, यदि आप किसी को कुछ देना चाहते हैं तो अच्छी यादें दीजिए क्योंकि बाकी कुछ तो आप कभी भी वापस ले सकते हैं, लेकिन किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त और अच्छी यादें कभी वापस नहीं लिए जा सकते।
मुख्य अतिथि ला. तिलोकचंद बरडिया ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि कामयाबी बड़ी नहीं होती, हासिल करने वाले बड़े होते हैं। इतिहास के हर पन्ने पर अंकित है, जितने भी बड़े हस्ताक्षर इस देश में हुए हैं सभी ने अपने अन्दर मानवता को सदैव जीवित रखा है।
विशेष अतिथि द्वय ला. डॉ संतोष राय एवं वाइस प्रेसीडेंट ने भी भिलाई ग्रेट परिवार की नई टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखकर सफर शुरू करें, आपको मंजिल जरूर मिलेगी।
समारोह को अपने उद्गारों से तीनों नये अध्यक्षों ने भी परिचित कराया। उन्होंने कहा कि बेशक हम नये हैं, हमारा अनुभव भी ज्यादा नहीं है परन्तु टीम वर्क बहुत मजबूत है और हौसले बुलन्द हैं। जब हम बुलन्द हौसलों को लेकर कार्य करेंगे तो अवश्य कामयाब होंगे। समारोह का सफल संचालन लियो अनुपमा गुप्ता तथा आभार प्रदर्शन ला. उषा अग्रवाल ने किया। क्लब डायरेक्टरी का भी विमोचन हुआ।

Leave a Reply