• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा कैम्पस में डीएड/बीएड में प्रवेश प्रारंभ

Jul 21, 2015

mega campus placement drive at santosh rungta group of colleges bhilaiभिलाई। केन्द्र सरकार द्वारा आगामी समय में 10 लाख प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की खबर से बीएड तथा डीएड पाठ्यक्रमों में छात्रों का रूझान देखने को मिल रहा है। कोहका, भिलाई स्थित संतोष रूंगटा ग्रुप कैम्पस (आर-1) में संचालित जी.डी. रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) तथा रूंगटा इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (आरआईएसटी) में डी.एड. तथा बी.एड. कोर्सेस हेतु काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि देश में प्रशिक्षित शिक्षकों की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। केन्द्र सरकार आगामी समय में शिक्षा विभाग में 10 लाख नियुक्तियों हेतु वेकेंसी निकालने जा रही हैं। यह भी निर्देश हैं कि पहली से बारहवीं क्लास तक बगैर डीएड या बीएड के किसी की नियुक्ति नहीं की जायेगी। शिक्षा विभाग की नियुक्ति में हो रही अनिवार्यता की खबर से इन कोर्सेस के भारी डिमांड में रहने की संभावना है। गौरतलब है कि संतोष रूंगटा समूह क्वालिटी एजुकेशन, उपलब्ध विश्व-स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, लाईब्रेरी, होस्टल तथा हाईजिनिक मेस सुविधाओं की वजह से स्थानीय तथा अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स के प्रवेश हेतु पहली पसंद रहा है।  डी.एड. तथा बी.एड. कोर्सेस में प्रवेश तथा काउंसिलिंग संबंधी मार्गदर्शन तथा जानकारी हेतु आर-1 कैम्पस स्थित एडमिशन विभाग में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply