• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कामवाली को न्यूनतम 9000 की पगार

Aug 17, 2015

kamwaliनई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब घरेलू कामवालियों को रिझाने का फैसला किया है। इसके तहत उन्हें न्यूनतम 9000 रुपए मासिक पगार, साप्ताहिक, मातृत्व एवं त्यौहारी अवकाशों का भी अधिकार दिलाया जाएगा। यह सब कैसे होगा इसका खाका तैयार किया जा रहा है। पत्रिका.कॉम के मुताबिक मोदी सरकार घरेलू नौकरों के हितों के सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए एक राष्ट्रीय नीति तैयार कर रही है जिसमें घरेलू सेवक सेविकाओं को बीमा और अन्य दूसरी सुविधा के साथ अवकाश भी दिए जाएंगे। घरेलू मजदूरों के लिए राष्ट्रीय नीति के इस मसौदे को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए जल्द भेजा जाने वाला है। इसमें यौन शोषण और बंधुआ मजदूरी के खिलाफ भी प्रावधान हैं। इसमें पूर्णकालिक मजदूरों के लिए अनिवार्य रूप से 15 दिन का भुगतानशुदा अवकाश, मातृत्व अवकाश, शिक्षा का अधिकार होगा। एक शिकायत निपटान प्रणाली भी होगी। इसमें नियोक्ता द्वारा घरेलू कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए अनिवार्य योगदान का भी प्रावधान है। ऐसे श्रमिकों को समूह बनाने और सामूहिक मोलभाव के लिए एक-दूसरे से संपर्क करने का भी अधिकार होगा। श्रम कल्याण महानिदेशक (डीजीएलडब्ल्यू) ने इस बारे में नोट का मसौदा तैयार किया है जिसे श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को पिछले सप्ताह सौंपा गया है।

Leave a Reply