• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीकेएस में सुपर स्पेशिलिटी : 19 स्पेशालिटी होंगी

Aug 26, 2015

DKS Superspecialityरायपुर. राजधानी रायपुर के दाऊ कल्याण सिंह भवन में राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को 19 प्रकार की उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इनमें कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी,  न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, बर्नप्लास्टी, पीडियाट्रिक सर्जरी, रेडियो-डायग्नोसिस, पैथोलॉजी, निश्चेतना, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, एण्डो-क्रायोनोलॉजी, रेहिमेटोलॉजी, मेडिकल ग्रेस्टोइन्ट्रालॉजी, पीईटी स्केन, हिमेटोलॉजी, यूरोसर्जरी, सर्जिकल ग्रेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक सर्जरी के विभाग भी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में होंगे। मंत्रिपरिषद की आज की बैठक में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की स्थापना और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए दो विकल्पों पर विचार किया गया। Read More इनमें पहला विकल्प सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल का है। दूसरा विकल्प विभागीय रूप से संचालित किए जाने का है। केबिनेट में विचार-विमर्श के बाद इस बारे में निर्णय लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अधिकृत किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को चिकित्सा की सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञता वाली सेवाएं उपलब्ध कराना है।
वहां पर चिकित्सा शिक्षा से संबंधित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में आयोजित केबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने बताया कि डी.के.एस. भवन में प्रस्तावित अत्याधुनिक अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं से जुड़े 19 विभागों की सुविधाएं होंगी।

Leave a Reply