• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

टेबलेट का रचनात्मक उपयोग ही शासन की मंशा

Sep 30, 2015

durg science collegeदुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को निशुल्क प्रदान किये गये टेबलेट कम्प्यूटर्स का विद्यार्थी रचनात्मक उपयोग करें तभी वास्तविक अर्थ में शासन की मंशा सिध्द होगी। ये उद्गार दुर्ग विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ. एनपी दीक्षित ने शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आयोजित टेबलेट कम्प्यूटर वितरण समारोह में व्यक्त किये। महाविद्यालय के रविन्द्र नाथ टैगोर सभागार में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ दीक्षित ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा एवं सूचना क्रांति के दौर में विद्यार्थियों को अपने विषय से संबंधित एवं सामान्य ज्ञान को सदैव अद्यतन रखना चाहिए। विद्यार्थियों को प्राप्त होने वाला यह टेबलेट कम्प्यूटर इस दिशा में सहायक सिध्द होगा। Read More
नयी पीढ़ी को टेक्नो फ्रेंडली निरूपित करते हुए प्रो. दीक्षित ने विद्यार्थियों को किसी भी विषय का अध्ययन विश्लेषण पूर्वक करने का आव्हान किया। प्रो. दीक्षित ने महाविद्यालय के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विद्यार्थियों को टेबलेट
कम्प्यूटर वितरित कियें।
महाविद्यालय मेंं विभिन्न संकायों के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किया गया। दीपक नगर वार्ड के पार्षद विजय जलतारे ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट कम्प्यूटर प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की तथा विद्यार्थियों से कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती अत: एक जागरूक विद्यार्थी को हमेशा जिज्ञासु होना चाहिए। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने शासन द्वारा वितरित किये जाने वाले निशुल्क टेबलेट कम्प्यूटर की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. तिवारी ने विद्यार्थियों से सूचना क्रांति के युग में सदैव सजग रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान टेबलेट कम्प्यूटर के उपयोग एवं उसकी महत्ता पर महाविद्यालय आईक्यूएसी के सदस्य डॉ. प्रशान्त श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण दिया। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में टेबलेट पीसी के उपयोग से जहां एक ओर कागजों के उपयोग में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विद्यार्थियों का यह सराहनीय योगदान होगा। कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा अस्थाना ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के डॉ एके खान ने किया। टेबलेट वितरण समारोह में प्रमुख रूप से डॉ राजेन्द्र चौबे, डॉ एसएन झा, डॉ एसआर ठाकुर, डॉ अलका तिवारी, डॉ अनिता शुक्ला, डॉ नूतन राठौड़, डॉ शंकर निषाद, डॉ एचपी सिंग, डॉ जगजीत कौर, डॉ शिखा अग्रवाल, डॉ कांति चौबे, डॉ दिव्या मिंज, डॉ नीरू अग्रवाल, डॉ शिखा अग्रवाल, डॉ ज्योति धारकर, डॉ श्रद्धा चंद्राकर, डॉ लक्ष्मी ध्रुव का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply