• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खपरी गांव के स्कूल में रंगोली प्रशिक्षण

Nov 30, 2015

khapri villageभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के शिक्षा विभाग द्वारा गोद लिए गए ग्राम खपरी में सामुदायिक कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन्न प्रकार की रंगोलिया बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में पानी में तैरने वाली रंगोली, पानी के अंदर रंगोली एवं फ्रीहैण्ड रंगोली बनाने का प्रशिक्षण डॉ. जयश्री वाकणकर ने दिया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. नीरा पाण्डेय ने बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों को सामुदायिक कार्य का महत्व बताते हुए उन्हें इस कार्य में निरंतर आगे रहने की प्रेरणा दी। Read More
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वर्षा ठाकुर ने इस प्रकार की सृजनात्मक कार्यशाला को विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद बताते हुए विद्यार्थियों का इसका प्रयोग अपने दैनिक जीवन में भी करने की सीख दी। साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य से यह भी निवेदन किया कि वे इस प्रकार के उपयोगी कार्यक्रम निकट भविष्य में भी करवाती रहें। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने विद्यार्थियों की विभिन्न सृजनात्मक कलाओं को बढ़ावा देते हुए उन्हें प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे वे निकट भविष्य में उसे अपने जीविकोपार्जन का जरिया बना सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव, डॉ. नीरा पाण्डेय सहित शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकगण, बीएड प्रशिक्षणार्थी, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वर्षा ठाकुर एवं अन्य अध्यापकों सहित समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply