• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पढ़ाई छोड़ ठेकेदार बनने वाला फिर बनेगा एजुकेशन हब का महापौर

Dec 22, 2015

bjp bhilaiभिलाई। इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़कर ठेकेदारी करने वाला महापौर एक बार फिर एजुकेशन हब का महापौर बनने के लिए मैदान में है। सिर्फ पढ़ाई ही नहीं उन्हें हर काम अधूरा छोडऩे या गलत समय पर शुरू करने की आदत है। बानगी देखिए – अपने पिछले महापौर कार्यकाल के अंतिम वर्ष में उन्होंने 10-11 स्कूलों में फुटबाल, वालीबाल और क्रिकेट ग्राउंड बनाने की घोषणा की। अजा/जजा के लिए दो छात्रावास। नेहरू नगर, सुपेला और न्यू बसंत टाकीज के सामने फुट ओवरब्रिज, प्रत्येक वार्ड में 10-10 हजार वर्गफुट का जंगल, प्रमुख चौराहों पर रंगीन फव्वारा, 415 लाख के शहर सौन्दर्यीकरण की घोषणा की गई। काम कितना हुआ, आप जानते हैं। शहर आपका है – फैसला भी आप करें। लगातार अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें www.sundaycampus.com

Leave a Reply