• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा बीफार्मा के 24 और छात्र कैम्पस सेलेक्ट

Dec 14, 2015

रूंगटा बीफार्मा भिलाई। इंडियन ब्राण्डेड फॉर्मूलेशन मार्केट की देश की टॉप-30 युवा कंपनियों में से एक एरिस लाइफ साइंसेस ने संतोष रूंगटा समूह के रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के 12 बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी. फार्मा) कोर्स के स्टूडेंट का चयन कर जॉब ऑफर प्रदान किया है। यह कैम्पस ड्राइव एरिस लाइफ साइंसेस द्वारा बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मा) अंतिम वर्ष के स्टूडेंट के लिये आयोजित किया था। सिलेक्शन प्रक्रिया ग्रुप डिस्कशन, ऑफलाइन टेस्ट तथा पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से पूर्ण की गई। चयनित स्टूडेंट्स 2.8 लाख रूपये सालाना का पैकेज प्रदान किया जायेगा। Read More
एरिस लाइफ साइंसेस के इस कैम्पस ड्राइव में रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च के बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी. फार्मा) के अंतिम वर्ष के 2016 में कोर्स पूर्ण कर रहे स्टूडेंट्स शामिल हुए।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि इस कैम्पस सीजन में फार्मेसी के स्टूडेंट्स के लिये कंपनियों का आना जारी है एरिस लाइफ साइंसेस ब्राण्डेड जेनेरिक दवाओं के निर्माण, मार्केटिंग तथा सेलिंग कार्यों में संलग्न 2007 में स्थापित एक प्रतिष्ठित कंपनी है। उन्होंने बताया कि फार्मेसी स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट हेतु टीसीएस कंपनी ने 24 तथा अब एरिस लाइफ साइंसेस ने 12 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दिये हैं। अगले कुछ दिनों में और भी कई कंपनियां समूह के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट तथा साइंस स्टूडेंट्स के कैम्पस सिलेक्शन हेतु आ रही हैं। स्टूडेंट्स के सिलेक्शन पर रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, डायरेक्टर (एचआर एण्ड प्लसेमेंट्स) महेन्द्र श्रीवास्तव, डीन (ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट) प्रो. एडविन एन्थनी, डीन (आईआईआई) डॉ. हरपाल थेठी ने बधाई दी है।
सहित समूह द्वारा संचालित कॉलेजों के समस्त डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल, डीन, एचओडी, फैकल्टीज तथा स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply