• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में मतदाता जागरण

Jan 26, 2016

shankaracharya-collegeभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में स्वीप कार्यक्रम के मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। Read Moreराष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने समस्त उपस्थित कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई एवं मतदान से सम्बंधित उसके महत्व पर प्रकाश डाला अपने उद्बोधन में डॉ. राव ने बताया कि हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत् शहरी क्षेत्रों के अपेक्षाकृत अधिक होता है इसीलिए हमें मतदान के प्रति जागरूकता दिखानी है एवं शिक्षित लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र संघ के पदाधिकारिगण ने भी अपनी उपस्थित दर्ज की। इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. के.के. श्रीवास्तव, कृष्ण जीबोन मण्डल एवं अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थी।

Leave a Reply