• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

9वीं राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट 30-31 को

Jan 27, 2016

dance-sportरायपुर। डांस स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा 9वीं सब-जुनियर, जुनियर एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट चैम्पियनशिप का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ा तालाब में 30 एवं 31 जनवरी को किया जा रहा है। उक्त चैम्पियनशिप में देश के 20 राज्यों के लगभग 250 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक तथा महासंघ के पदाधिकारी/निर्णायकगण भाग लेंगे। भाग लेने वाले बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों को आयोजन समिति द्वारा निवास, भोजन, स्थानीय यातायात, मेडल, पुरस्कार, सर्टिफिकेट, यात्रा/दैनिक भत्ता आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। Read More
डांस स्पोर्ट खेल इंडोर एशियन गेम्स में शामिल है तथा अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है जिसमें भारतीय डांस स्पोर्ट की टीम भारतीय ओलम्पिक संघ के बैनर में भाग ले रही है। डांस स्पोर्ट महासंघ अंतरराष्ट्रीय डांस स्पोर्ट फेडरेशन एवं एशियन डांस स्पोर्ट फेडरेशन से मान्यता प्राप्त संस्था है। डांस स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के फम्र्स एवं संस्थाएं विभाग से मान्यता प्राप्त है।
डांस स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की टीम ने विगत वर्ष पटना में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट चैम्पियनशिप में 15 स्वर्ण, 6 रजत एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त कर ओवर ऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। वर्ष 2007 से छत्तीसगढ़ लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त करता आ रहा है।
चैम्पियनशिप में अखिल भारतीय डांस स्पोर्ट महासंघ के अध्यक्ष एवं फिल्म निर्माता अरविन्द कुमार, महासचिव विश्वजीत मोहंती, उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर एवं अध्यक्ष मध्यप्रदेश डांस स्पोर्ट एसोसिएशन, अमित तोमर (ग्वालियर), पंकज रघुवंशी (मुम्बई) अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। डांस डायरेक्टर गगन बेदी (पंजाब), डेनियल (बैंगलोर), विनोद शंकर (छत्तीसगढ़) तथा विभिन्न राज्यों से 14 तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता में सभी वर्गों के लिए युगल लैटिन एवं स्टैंडर्ड तथा सोलो लैटिन एवं स्टैंडर्ड इवेंट का आयोजन किया जाएगा। लैटिन में छाचा, रुम्बा, साम्बा, जैवी तथा स्टैंडर्ड में वाल्र्स विनस वाल्स, टैंगो, क्विस्ट्रोक एवं फॉक्सट्रॉट इवेन्ट आयोजित किये जाएंगे।
30 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे से वर्कशाप होगा। संध्या 4 बजे उद्घाटन होगा। संध्या 6:30 बजे से सोलो डांस प्रतियोगिता होगी। 31 जनवरी को प्रात: 10:30 से वर्कशाप तथा शाम 4 बजे से ग्रांड फिनाले एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

Leave a Reply