• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरएसआर में ओरेकल का वर्कशॉप

Feb 18, 2016

oracle-RSRभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित आरएसआर एवं जीडीआर इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कम्पनी ओरेकल द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कम्पनी के प्रमुख आर.दासगुप्ता ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिग में रोजगार के वर्तमान परिदृष्य और आने वाले दिनों में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कम्पनी की नवीनतम तकनीकि से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।श्री दासगुप्ता विद्यार्थियों के साथ हुए इंटरेक्शन और उन्हें मिले जवाब से संतुष्ट हुए। डाटाबेस की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक ओरेकल के प्रमुख ने बताया कि कंपनी कम्प्यूटर साइंस के साथ दूसरे ब्रांच के लिए भी उपयोगी है। कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को इस तरह की कार्यशाला के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इसकी सुविधा विद्यार्थियों को संजय रूंगटा समूह में मिलने लगी है। कार्यशाला में आरएसआर के प्राचार्य डॉ. पीएस बोकारे, कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष साजिद अंसारी, अरूण देवांगन सहित अन्य प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply