• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

BSP विस्तारीकरण में एक और मील का पत्थर

Mar 26, 2016

यूनिवर्सल रेल मिल का रिहीटिंग फर्नेस प्रज्ज्वलित

भिलाई। बीएसपी के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण परियोजना के तहत महत्वपूर्ण इकाई नवनिर्मित यूनिवर्सल रेल मिल की रिहीटिंग फर्नेस को 25 मार्च, 2016 को पहली बार प्रज्ज्वलित किया गया। यह रिहीटिंग फर्नेस नवनिर्मित यूनिवर्सल रेल मिल को वह हॉट ब्लूम्स उपलब्ध करायेगा जिससे विश्व की सबसे लम्बी 130 मीटर रेल पैनल का उत्पादन संभव हो सकेगा। Read More
एक सादे एवं संक्षिप्त समारोह में संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस चन्द्रसेकरन ने इस रिहीटिंग फर्नेस को प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एलटी शेरपा, कार्यपालक निदेशक (खदान-रावघाट) पीके सिन्हा, कार्यपालक निदेशक (खदान) एस के साहा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) पीएस भदौरिया, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) आरके राठी, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) आरएस चतुर्वेदी एवं महाप्रबंधकगण व यूआरएम टीम के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
76 करोड़ की लागत
इस रिहीटिंग फर्नेस का निर्माण टर्न-की आधार पर लगभग 76 करोड़ की लागत से किया गया है। इसके कंसोर्टियम और सभी महत्वपूर्ण उपकरणों के आपूर्तिकर्ता और स्थापना कार्य मेसर्स ग्लिनडर्स अरबूथनॉट एंड कम्पनी लिमिटेड (एमआईसीसीओ डिवीजन) के द्वारा किया गया। इस फर्नेस के लिए तकनीक उपलब्ध कराने और आयातित उपकरणों के आपूर्तिकर्ता मेसर्स एंड्रिट्ज मेटल्स, यूएसए और ऑटोमेशन भागीदार मेसर्स एंड्रिट्ज टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड हैं।
पहली वॉकिंग बीम फर्नेस
यह फर्नेस भिलाई इस्पात संयंत्र की पहली वॉकिंग बीम टाइप फर्नेस है। इसकी उत्पादन क्षमता 230 एमटी प्रति घंटा है। यह फर्नेस अत्याधुनिक डिजाइन के आधार पर निर्मित की गई है जिससे उत्पादन के दौरान सर्वश्रेष्ठ तकनीकी आर्थिक सूचकांक प्राप्त होगा। इसके लिए सिविल कार्य और स्ट्रक्चरल शेड का कार्य नॉन टर्न-की आधार पर मेसर्स एचएससीएल द्वारा किया गया।
सबकी रही भूमिका
इस फर्नेस को प्रज्ज्वलित करने के लिए बीएसपी के प्रोजेक्ट मिल्स जोन के साथ-साथ बीएसपी के विभिन्न विभागों ने अलग-अलग समय पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनमें प्रमुख रूप से रेल मिल, एसएमएस-2, टी एंड डी, जल प्रबंधन विभाग, ऊर्जा प्रबंधन विभाग, एमआरडी, प्लांट गैरेज, प्रोजेक्ट-कमर्शियल, आईएटीआरएस, उपयोगिताएँ एवं अग्निशमन सेवाएँ विभाग आदि शामिल हैं।

Leave a Reply