• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा फार्मेसी स्टूडेंट्स ने ढौर में लगाया शिविर

Apr 23, 2016

rcpsr-dhourभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के फार्मेसी कोर्सेस के स्टूडेंट्स द्वारा ग्राम ढौर (जामुल) के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल में हेल्थ एण्ड कॅरियर अवेयरनेस विषय पर एक-दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि ग्राम ढौर (जिला-दुर्ग) को रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च द्वारा शासन की गोद ग्राम योजना के तहत् राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के लिये गोद लिया गया है। Read More
csr-dhourइस आयोजन के दौरान शालेय विद्यार्थियों को बेसिक फस्र्ट एड प्रोसिजर्स, रोड एक्सिडेंट, सांप काटने या अचानक तबियत बिगडऩे पर उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति में फस्र्ट एड के तहत् दी जाने वाली दवाओं के संबंध में जानकारी दी गई। मौजूद विद्यार्थियों ने दवाओं के इस्तेमाल से संबंधित कई सवाल भी पूछे जिनका उपस्थित फार्मेसी प्रोफेसर्स द्वारा समाधान किया गया।
11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिये हाऊ टू चूज़ द राइट कॅरियर ऑप्शन विषय पर आयोजित सेशन में उच्च तथा तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत 12वीं के बाद उपलब्ध विभिन्न कोर्सेस की जानकारी तथा कॅरियर काउंसिलिंग तथा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों तथा जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। इसी दौरान शालेय विद्यार्थियों के लिये छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान पर आधारित एक क्विज भी आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल ग्राम ढौर के प्राचार्य को आरसीपीएसआर एनएसएस विंग की ओर से शाला के लिये फस्र्ट एड किट प्रदान की गई तथा छात्र-छात्राओं को कॉपी एवं पेन का वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला की समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन श्री संतोष रूंगटा की प्रेरणा तथा डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस के प्रिंसिपल डॉ. डी.के. त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन, एनएसएन प्रभारी डॉ. कार्तिक नखाते तथा प्रोफेसर्स डॉ. अमित अलेक्जेण्डर, मुकेश शर्मा आदि का नेतृत्व तथा एनएसएस वॉलन्टीयर स्टूडेंट्स का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply