• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बच्चों को दूध, गर्भवतियों को गर्म खाना

May 23, 2016

amrit-yojanaदुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-2 के अंतर्गत संचालित आंगनबाडिय़ों के लिए मुख्यमंत्री अमृत योजना एवं महतारी जतन योजना का शुभारंभ आज 23 मई को विधायक अहिवारा श्री सांवल राम डाहरे ने किया। उन्हांने इन योजनाओं का शुभारंभ नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के आंगनबाड़ी केन्द्र गनियारी वार्ड क्रमांक 36 में किया। श्री डाहरे ने आंगनबाड़ी केन्द्र के 3 से 6 वर्ष के बच्चों को अपने हाथों से मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत दूध का वितरण किया, और बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि इस योजना के माध्यम से इन बच्चों को प्रति सोमवार 100 मिलीलीटर मीठा एवं स्वास्थ्यवर्धक दूध प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह महतारी जतन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से गरम भोजन दिया जायेगा। श्री डाहरे ने इस अवसर पर विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली। इस अवसर पर स्थानीय बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण तथा महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply