• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद में बीबीए अंतिम के छात्रों को विदाई

May 23, 2016

swaroopanand-bbaभिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में बी.बी.ए. छठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर ने विदाई समारोह का आयोजन किया। ड्रेस कोड गल्र्स के लिए साड़ी और बॉयज के लिए धोती-कुर्ता था। केक काटकर कार्यक्रम शुरू किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जैसे- विज्ञापन प्रस्तुत करना, छात्रों के लिए साड़ी रैपिंग, जम्बल वर्ड, पेपर डांस एवं बेलुन गेम आदि। जुनियर छात्रों ने मनमोहक नृत्य संगीत प्रस्तुत किया। आजा नचले और लंदन ठुमकदा गाने में के. स्वाती बी.बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया एवं एन.वी. शिरिषा, हर्षिता, सहेली, डेनीस, ऐनी और अभिजीत ने गाना गा कर सीनियर छात्रों का स्वागत किया। Read More
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) हंसा शुक्ला ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आर्शीवाद दिया और कहा कि जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर माता-पिता शिक्षक एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती आरती गुप्ता विभागाध्यक्ष प्रबंधन और श्रीमती खुशबू पाठक सहायक प्राध्यापक के सुपरविजन में हुआ। इस अवसर पर बी.बी.ए. स्ट्रीम के समस्त छात्र-छात्राएं और षिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डेनिस आनंद एवं नसरीन बी.बी.ए. चौथे सेमेस्टर द्वारा किया गया।
सीनियर्स को मिले पुरस्कार
छात्रों के साड़ी रैपिंग में चैतन्य देशमुख व अजहर, क्वाइन गेम में नेहा तथा अंकिता सिंह, टाई मेकिंग में सेजल और एनवी शिरिषा, जम्बल वड्र्स में रिया शर्मा एवं प्रतिभा राजपूत, कोलगेट मैक्स फ्रेश विज्ञापन में स्वाती साहू-प्रतिभा राजपूत एवं अंकिता तथा रानू, फोटो आइडेन्टिफिकेशन में रिया सेठी व निधी यादव, मिस्टर फेयरवेल चैतन्य देशमुख तथा मिस फेयरवेल निधी यादव को क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
बेस्ट सपोर्टिव का पुरस्कार रिया सेठी व प्रतिभा राजपूत, मिस्टर दबंग का टाइटल योगेश साहू तथा मिस दबंग का टाइटल प्रतिमा चंद्रवंशी को दिया गया।

Leave a Reply