• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्रफेशनल्स कम्प्यूटर एजुकेशन का आज शुभारंभ

Jun 30, 2016

pceभिलाई। स्मृति नगर शॉपिंग काम्पलेक्स में प्रफेशनल कम्प्यूटर एजुकेशन का शुभारंभ शुक्रवार 1 जुलाई को हो रहा है। संस्था में कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के साथ ही कई विषयों के शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। संस्था के संतोष रघुवंशी ने बताया कि प्रफेशनल कम्प्यूटर एजुकेशन में सी, सी++, विजुअल बेसिक, डॉ नेट टेक्नोलॉजी (विथ वीबी, सीप्त, एएसपी) जावा, पीएचपी, मैटलैब लैंग्वेज के अलावा डाटाबेस लैंग्वेज ओरेकल, एसक्यूएल सर्वर, मायएसक्यूएल, एमएस ऐक्सेस पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कम्प्यूटर बेसिक सहित सभी थ्योरी विषय उपलब्ध होंगे। संस्था द्वारा बीई (सीएसई), बीसीए, एमसीए, बीएससी (सीएस), एमएससी (सीएस एंड आईटी), पीजीडीसीए, डीसीए तथा सीबीएसई 11वीं-12वीं (आईपी) की पढ़ाई कराई जाएगी।

Leave a Reply