• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस में योग दिवस

Jun 23, 2016

shankaracharya-technical-caभिलाई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस जुनवानी में प्रात: 7 से 7.45 बजे तक योगाभ्यास का आयोजन निदेशक डॉ पीबी देशमुख के उद्बोधन से प्रारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है। योग मन और शरीर को, विचार और कार्य को, अवरोध और सिद्धि को साकार रूप प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं है, अपितु यह प्रकृति और मनुष्य के बीच की कड़ी है। योग जलवायु परिवर्तन से लडऩे में हमारी मदद करता है। योग में समूची मानवता को एकजुट करने की अद्भुत शक्ति है। यह ज्ञान कर्म और भक्ति का सुन्दर मेल है। उन्होंने कहा कि दुनिया में असंख्य लोगों ने योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाया है।
योग दिवस के कार्यकम में छात्रों, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्यों के साथ-साथ डॉ जीआर सिन्हा सह-निदेशक, श्री शंकराचार्य ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन, डॉ एमएम सिंह प्राचार्य श्री शंकराचार्य ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन एफसीए,           डॉ डीएस रघुवंशी प्रभारी एनएसएस, राजेश तिवारी, डॉ सिद्धार्थ चौबे, केव्ही राजकुमार, केव्ही रविकुमार, शरद कुमार श्रीवास्तव, डॉ श्रीकान्त तिवारी एवं कैम्पस के आस.पास के गणमान्य लोग अपनी सहभागिता निभाकर लाभान्वित हुए।
डॉ श्रीकान्त तिवारी संयोजक योग ने आभार प्रगट किया।

Leave a Reply