• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्रो. सेबेस्टियन ने दी संतोष रूंगटा के फैकल्टीज का किया रिसर्च ओरिएन्टेशन

Aug 30, 2016

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) के कंप्यूटर साइंस, आईटी तथा इटी ब्रांच के फैकल्टीज़ हेतु कॉलेज के सभागार में रिसर्च ओरियेण्टेड मशीन डिज़ाइनिंग एण्ड प्रोसेसिंग विषय पर गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि वक्ता इटली से आये हुए विषय विशेषज्ञ प्रो. सेबेस्टियन बैस्टेरेक थे। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए श्री सोनल रूंगटा ने बताया कि समूह की विभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांचों की फैकल्टीज़ को वैश्विक स्तर पर हो रहे तकनीकी विकास तथा अभिनव प्रयोगों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु नियमित रूप से जाने-माने विषय विशेषज्ञों के गेस्ट लेक्चर्स कराये जा रहे हैं, उपरोक्त आयोजन इसी श्रृंखला की एक कड़ी थी।
प्रो. सेबेस्टियन ने संतोष रूंगटा समूह के कार्यक्रम में उपस्थित फैकल्टीज़ को संबोधित करते हुए वैश्विक स्तर पर हो रही रिसर्च तथा तकनीकी प्रयोगों से संबंधित विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने हैण्डरिटन डिजिट रेकग्निशन एण्ड न्यूरल नेटवर्क फॉर सुपरवाइज़्ड लर्निंग एण्ड इट्स एप्लीकेशन इन प्यूपिल डायलेशन एण्ड इमोशन टॉपिक पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त फैकल्टीज़ ने प्रस्तुत विषय-वस्तु को अत्यंत ही ज्ञानवर्धक तथा उपयोगी बताया।
इस अवसर पर रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीईटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरइसी डॉ. अजय तिवारी, डीन आर एण्ड डी डॉ. सत्यप्रकाश दुबे, डॉ. मनीषा अग्रवाल सहित संबंधित विभिन्न विभागों के फैकल्टीज़ उपस्थित थे।

Leave a Reply