• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा प्रबंधन ने किया गुरूओं का सम्मान

Sep 7, 2016

santosh-rungta-teachers-dayभिलाई। पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाते संतोष रूंगटा समूह ने फैकल्टीज को सम्मानित करते हुए करीब 450 पौधे उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान किए। संतोष रूंगटा समूह द्वारा रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया, जहाँ संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई तथा रायपुर में संचालित इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेन्ट, साइंस तथा एजुकेशन कॉलेजों, के शिक्षकों को उनकी परफॉरमेंस के आधार पर विभिन्न कैटेगरी के अंतर्गत घोषित किये गये पुरस्कारों से नवाज सम्मानित किया गया। पर्यावरण का खास संदेश देने संतोष रूंगटा समूह ने जागरूकता प्रदर्शित करते हुए सम्मानित किये गये 450 फैकल्टीज को पारितोषिक के साथ पौधे वितरित किये।
santosh-rungtaमुख्य अतिथि की आसंदी से चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि समूह ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक जो मुकाम हासिल किये हैं उनमें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आप सभी का बहुमूल्य योगदान शामिल है। उन्होंने कहा कि समूह के कैम्पस में अंतर्राष्ट्रीय स्तर जैसे पहले नेपाल और अब इस सेशन में अफ्रीकी देशों से भी स्टूडेंट्स विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लिये हैं जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के क्षेत्र में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। श्री रूंगटा ने उपस्थित फैकल्टीज को समय की मांग के अनुरूप अपना व्यक्तिगत विकास करने की सलाह दी ताकि वे शिक्षा के तेजी से बदलते मापदण्डों में अपने आपको कम्फर्टेबल फील कर सकें। डायरेक्टर एचआर महेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में आशा व्यक्त की कि इस आयोजन के माध्यम से मिले प्रोत्साहन तथा प्राप्त संदेश को समूह के सभी फैकल्टीज़ ध्यान में रखते हुए भविष्य में और भी अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित होंगे तथा अपने प्रयत्नों से रूंगटा समूह के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपना रचनात्मक योगदान देंगे।
मौके पर डायरेक्टर टेक्निकल सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीईटी-भिलाई डॉ. एसएम प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरसीईटी- रायपुर डॉ बासव राज पाटिल, प्रिंसिपल आरईसी-रायपुर, डॉ. पंकज कुमार, प्रिंसिपल-आरईसी, भिलाई डॉ. अजय तिवारी, प्रिसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, प्रिंसिपल केडीआरसीएसटी-रायपुर डॉ. वाई.एम. गुप्ता, डायरेक्टर (एडमिन.), साइंस कॉलेजेस प्रो. जे.पी. शर्मा, प्रिंसिपल जीडीआरसीएसटी-भिलाई डॉ. आर.के. राव, सहित समूह द्वारा भिलाई तथा रायपुर में संचालित कॉलेजों के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, डीन, एचओडी तथा प्राध्यापकगण आदि उपस्थित थे।
ये हुए पुरस्कार से सम्मानित
आउटस्टैण्डिंग टीचर अवार्ड (10़ वर्ष से उपर की अवधि)
भिलाई कैम्पस – डॉ. मनोज वर्गीस (मैनेजमेंट)
रायपुर कैम्पस – डॉ. प्रवीण कुमार बोरकर (इंजीनियरिंग), डॉ. मुकेश ठाकुर (इंजीनियरिंग)
आउटस्टैण्डिंग टीचर अवार्ड (5-10 वर्ष की अवधि)
भिलाई कैम्पस – बी.एल. महाराणा़ (इंजीनियरिंग)
रायपुर कैम्पस – मनोज शर्मा (इंजीनियरिंग)
आउटस्टैण्डिंग टीचर अवार्ड (2-5 वर्ष की अवधि)
भिलाई कैम्पस – अभिषेक तोमर (इंजीनियरिंग)
रायपुर कैम्पस – भावना शर्मा (इंजीनियरिंग)
आउटस्टैण्डिंग टीचर अवार्ड (0-2) वर्ष की अवधि)
रायपुर कैम्पस – आकाश जैन (इंजीनियरिंग)
बेस्ट फैकल्टी अवार्ड (फार्मेसी, साइंस कॉलेज एण्ड आरआईएस स्कूल्स)
भिलाई कैम्पस – डॉ. अमित अलेक्जेण्डर (फार्मेसी)
नवनीत सोनी (साइंस कॉलेज)
रायपुर कैम्पस – सोनाली पुटाटुण्डा (साइंस कॉलेज)
बेस्ट ओवरऑल डिपार्टमेंट
भिलाई कैम्पस – आरसीईटी- एग्जाम डिपार्टमेंट।
रायपुर कैम्पस – ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट।
अवार्ड ऑन पीएचडी कंप्लीशन
भिलाई कैम्पस – डॉ. पंकज कुमार मिश्रा, डॉ. रेशमा के.पी., डॉ. सीमा वर्मा
रायपुर कैम्पस – डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार बोरकर, डॉ. अनन्त जी. कुलकर्णी, डॉ. राजू चन्द्राकर
इसके अलावा समूह के भिलाई-रायपुर कैम्पस के अन्य कई विभागों तथा शिक्षकों को शत-प्रतिशत रिजल्ट्स तथा बेहतरीन एकाडमिक परफॉरमेंस हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply