• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में प्राणी शास्त्र व्याख्यान

Sep 29, 2016

guest-lectureदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा यूजीसी की सीपीई योजना के अंतर्गत विषय विशेषज्ञों के दो आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किये गये। प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कांती चौबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम व्याख्यान शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर की प्राणी शास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. रेणु माहेश्वरी द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को बायोस्टेटिटक्स के विषय में विस्तुत जानकारी प्रदान की। सांख्यिकी विषय का बॉयोलाजी के साथ अनुप्रयोग पर सहसंबंध स्थापित करते हुए डॉ. रेणु माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। द्वितीय आमंत्रित व्याख्यान में सीएमडी महाविद्यालय, बिलासपुर के डॉ. व्ही के गुप्ता ने जन्तुओं के व्यवहार तथा हॉर्मोन में परिवर्तन एवं जनन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि जन्तुओं का व्यवहार उनके आसपास के जलवायु, भौतिक परिस्थितियां तथा मानसिक विकास का परिचायक होता है। जन्तुओं के साथ किया जाने वाला हमारा व्यवहार ही उन्हें हिंसक बना सकता है। विभिन्न गं्रथियों के महत्व व उनकी कार्यप्रणाली का भी डॉ. गुप्ता ने गहराई से विश्लेषण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत ने दोनों आमंत्रित व्याख्यानों को विद्यार्थियों हेतु लाभप्रद बताते हुए कहा कि विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान से विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों में भी नई उर्जा का संचार होता है। समारोह के प्रारंभ में स्वागत भाषण डॉ. कांति चैबे ने दिया। इस अवसर पर प्राणीशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के अलावा डॉ. उषा साहू, डॉ. नीरू अग्रवाल, डॉ. दिव्या मिंज, डॉ. मौसमी डे, डॉ. वीणापाणी खरे, डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply