• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कालेज में बने पार्थिव गणेश

Sep 4, 2016

ganeshji-hansa-shuklaभिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मिट्टी के गणेश बनाने की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्रीमती कृष्णा चौधरी द्वारा मिट्टी के पॉच अलग-अलग गणेश जी एवं मूसक बनाने की विधि बताई। swaroopanand-saraswatiइसका प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का है, जिसमें प्लास्टर ऑफ पैरीस की सामाग्री का विरोध एवं मिट्टी की प्रतीमा के प्रति लोागों की जागरूकता बढ़ाने हेतु किया गया। कार्यक्रम के अन्त में शपथ ली गई की प्लास्टर ऑफ पैरीस की मूर्तियों के स्थान पर मिट्टी की प्रतीमा की स्थापना की जावेगी। संस्था के संरक्षक आई.पी. मिश्रा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला ने इस कार्यक्रम की सराहना की। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम निकुम्भ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ. स्वाती पाण्डेय ने किया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply