• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग ने लगाई बड़ी छलांग

Nov 16, 2016
नियो स्पोट्र्स पर होगा लाइव टेलीकास्ट, नीलामी पूर्ण, छह टीमें तैयार, जनवरी में धमाल

manish-pandey-CGCLभिलाई। यंगिस्तानी स्पोट्र्स क्लब ने एक बड़ी छलांग लगाते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारण का करार कर लिया है। इसे नीयो स्पोट्र्स पर दुनिया भर में लाइव देखा जा सकेगा। खिलाडिय़ों की नीलामी के बाद सभी टीमों की घोषणा आज सीजीपीएल के चेयरमैन मनीष पाण्डेय ने होटल ग्रांड ढिल्लन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कर दी। जनवरी में होने वाले इस टूर्नामेन्ट का सीधा प्रसारण नियो स्पोट्र्स पर किया जाएगा।मनीष पाण्डेय ने बताया कि 13 नवम्बर को 165 खिलाडिय़ों की नीलामी का आयोजन किया गया। इनमें से छह टीमों के लिए कुल 96 खिलाडिय़ों की बोली लगी। इसमें सीजीपीएल सीजन-1 की सभी टीमों के ओनर्स ने हिस्सा लिया। टीमों को अपने बेहतरीन तीन खिलाडिय़ों को 50-50 हजार रुपए में रिटेन करने की छूट दी गई थी। नीलामी में सबसे ऊंची बोली 1.05 लाख रुपए की लगी। लखपति खिलाडिय़ों में अभिमन्यु सिंह चौहान, साहिल गुप्ता, आशुतोष सिंह, जतिन सक्सेना शामिल रहे। इनमें ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो छत्तीसगढ़ को रणजी की मान्यता मिलने से पहले दूसरे राज्यों से 25 से 40 रणजी ट्राफी खेल चुके हैं।
श्री पाण्डेय ने बताया कि यंगिस्तान का उद्देश्य नए खिलाडिय़ों को सामने लाने का रहा है। इसलिए इस बार भी हमने टीम के 11 खिलाडिय़ों में कम से कम 4 खिलाड़ी अंडर 19 लेने की बाध्यता रखी। प्लेइंग 11 में कम से कम 2 खिलाड़ी अंडर 19 होंगे। सधे हुए राष्ट्रीय खिलाडिय़ों की मौजूदगी के कारण इस बार मैच का रोमांच पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा होगा।
पत्रवार्ता में श्री पाण्डेय के अलावा पूर्व अंतरराष्ट्रीय अम्पायर एवं सीजीसीएल तकनीकी कमिटि के प्रमुख आरटी रामचंद्रन, यंगिस्तान के चन्ना केशवलू, विष्णु पाठक, प्रशांत पाण्डेय भी उपस्थित थे।
पहले से बेहतर तैयारी
श्री पाण्डेय ने बताया कि इस बार वेन्यू सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउण्ड के स्तर को भी बढ़ाया जा रहा है। ग्राउण्ड प्रिपरेशन जारी है। फ्लड लाइट्स को बेहतर और परमानेन्ट किया जा रहा है ताकि और भी लोग इसका उपयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि बेहतर लाइट्स से न केवल खिलाडिय़ों को आसानी होगी बल्कि टीवी पर लाइव प्रसारण की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
हर दिन दो मैच
सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउण्ड में दर्शकों के बैठने के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। पहले जहां 5-7 हजार लोग बैठकर देख पाते थे वहीं इस बार लगभग 12 हजार लोग बैठकर क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे। यही नहीं मैच के समय में भी परिवर्तन किया गया है ताकि 10 बजे से पहले दोनों मैच खत्म किए जा सकें। 11 जनवरी 2017 से 19 जनवरी 2017 तक प्रतिदिन दो मैच होंगे जबकि अंतिम दो दिन नॉक आउट और फाइनल के लिए सुरक्षित रहेंगे।
टीवी विन्डो देखकर तय की तारीख
छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग की तकनीकी समिति के प्रमुख तथा पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर आरटी रामचंद्रन ने बताया कि इन दिनों साल भर क्रिकेट चलता रहता है। इसलिए हमने बीसीसीआई के शिड्यूल को देखकर ये तारीखें तय की हैं। इन दिनों में देश में कहीं भी क्लास वन क्रिकेट नहीं होगा इसलिए हमें ज्यादा दर्शक मिलेंगे।
ये रहीं टीमें
एटी सॉलीटेयर्स : जतिन सक्सेना, विक्रांत सिंह, इयान कोस्टर, सिद्धार्थ चंद्राकर, प्रतीक सिन्हा, पुलकित सैनी, विशाल विश्वकर्मा, पल्लव डेकोटे, शशांक चंद्राकर, शुभम त्रिपाठी, आशीष गुप्ता, संगीत सोनी, अभिषेक ताम्रकार, आकाश सक्सेना, सौरभ सिंह कुशवाहा तथा अभिषेक जैन।
रॉयल पैंथर्स भिलाई : प्रखार राय, अभिषेक सिंह, वेदांत वैष्णव, सानिध्य हुरकर, अतुल पॉल, जगजोत गिल, विवेक बोरकर, गगनदीप सिंह, रोहित ध्रुव, शिवेन्द्र सिंह, शकीब अहमद, वी नितीश राव, संतोष दास, सौरभ मोहता, गुंजन सिंह।
सीवीआरयू लायंस बिलासपुर : विशाल कुशवाहा, पुहुप सिंह, अविनाश सिंह, अनुज तिवारी, आशीष पाण्डेय, आर कार्तिक, छबि जलछत्री, सौरभ घाटगे, अजय मण्डल, पंकज राव, इम्तियाज खान, अमृत पाल सिंह, साकर्षण पाण्डेय, मयंक वाढेर, संजय मिश्रा, आरीब अहमद।
दिशा स्टार्स राजनांदगांव : अमनदीप खरे, प्रतीक यादव, शुभम सिंह, मो. शाहनवाज हुसैन, अनुपम टोप्पो, हर्ष शर्मा, सुमीत रायकर, ऋषभ तिवारी, पवनदीप सिंह, वेद प्रकाश त्रिपाठी, सौरभ यदु, अर्जुन सिंह, कार्तिक नायडू, संदीप मोरे, शुभम अग्रवाल, निनाद पठानिया।
इम्पीरियल टाइगर्स दुर्ग : अभिमन्यु सिंह, मनोज सिंह, सौरभ खैरवाल, शुभम सिंह ठाकुर, ऐश्वर्या मौर्या, सन्नी दास, ऋषि चौबे, पियूष मालेवार, मनोज कुमार, योगेश साहू, अभिषेक तिवारी, संदीप देसाई, नावेद अली, हरप्रीत सिंह, अर्पित श्रीवास्तव एवं उत्कर्ष तिवारी।
स्वर्णभूमि नया रायपुर : पी विवेक नायडू, शाहनवाज, अफसर खान, यश ठाकुर, जावेद अख्तर, आशुतोष यादव, सिद्धार्थ पाराशर, नमन ध्रुव, शुभम मौर्या, वेद प्रकाश चौधरी, मो. इरफान, करणदीप छाबू, साहिल गुप्ता, आशुतोष सिंह, अभिमन्यु चौहान एवं राकी सोनवानी।

Leave a Reply