• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सुनील श्रीवास्तव को डाक्टरेट की उपाधि

Jan 30, 2017

PhDभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुनील श्रीवास्तव को उनके वाणिज्य विषय के शीर्षक छत्तीसगढ़ राज्य के आर्थिक विकास में जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका का मूल्यांकन (रायपुर संभाग के विशेष संदर्भ में) पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा Óडाक्टर ऑफ फिलॉसफी’ प्रदान किया गया।
इस कार्य हेतु उनके शोध निर्देशक डॉ. सुमीत अग्रवाल (सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय, बोरी जिला दुर्ग) तथा सह निर्देशक डॉ. एस.के. शर्मा (प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा) रहे। इस शोध कार्य में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग के वाणिज्य के प्राध्यापक डॉ. ओ.पी. गुप्ता डॉ. एस.एन.झा एवं डॉ. एस.आर. ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) रक्षा सिंह, साथी प्राध्यापकों एवं गैर शैक्षणिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ सरकार की औद्योगिक नीति के क्रियान्वयन, अन्य विभागों से समन्वय, बीमार इकाइयों के पुर्नवास तथा रोजगार के अवसरों में अभिवृद्धि करने के लिए जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों को शोध प्रबंध में परिमार्जित किया गया है।

Leave a Reply