• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

RCET कैम्पस में CSVTU इंटर जोन फुटबॉल

Jan 28, 2017

रूंगटा ने दर्ज की पहली जीत
RCET-CSVTUभिलाई। छ.ग. स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय के इंटर जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कोहका-कुरूद रोड स्थित संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने किया। श्री रूंगटा ने सभी टीमों के खिलाडिय़ों से खेल को खिलाड़ी भावना से खेलने का आग्रह किया। मौके पर डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, आरसीइटी के डायरेक्टर डॉ. एसएम प्रसन्नकुमार, आरईसी के प्रिंसिपल डॉ. अजय तिवारी, आरसीपीएसआर के प्रिंसिपल डॉ. डीके त्रिपाठी सहित समस्त विभागों के डीन, हेड, फैकल्टीज तथा स्टूडेंट उपस्थित थे।RCET-CSVTU-footballरूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी), भिलाई की नेपाल तथा सूडान से आये इंटरनेशनल स्टूडेंट्स खिलाडिय़ों से सजी फुटबॉल टीम ने अपने पहले मैच में गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, बिलासपुर को 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी धमाकेदार एंट्री की। आरसीइटी के खिलाड़ी रोहन थापा ने पहले हाफ के 15वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी वहीं द्वितीय हाफ में आरसीइटी सूडानी स्टूडेंट बोल बियर ने खेल समाप्ति के कुछ ही क्षणों के पूर्व निर्णायक दूसरा गोल कर टीम को विजय दिला दी।
इससे पूर्व उद्घाटन सत्र का पहला मैच एसएसटीसी-भिलाई तथा चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर के मध्य खेला गया। एसएसटीसी ने चौकसे इंजीनियरिंग को 5-0 से हराया। अंतिम मैच बीआईटी रायपुर तथा सीआईटी राजनांदगांव के मध्य खेला गया जिसमें नियत समय पर मैच बराबर रहने पर पेनाल्टी शूटआउट के जरिये सीआईटी राजनांदगांव ने मैच जीत लिया।

Leave a Reply