• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

RIS को बेस्ट इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड

Jan 31, 2017

RIS-Sonal-Rungtaभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा रायपुर के नंदनवन के समीप संचालित राज्य के पहले एवं एकमात्र World Class IB certified स्कूल Rungta International School (RIS) को उत्कृष्ट शिक्षण के लिये नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड फॉर द बेस्ट इंटरनेशनल स्कूल इन इंडिया से सम्मानित किया गया। गोवा इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा के हाथों रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर्स सोनल रूंगटा तथा श्रीमती अंकिता रूंगटा ने यह अवार्ड प्राप्त किया। RIS-Excellence-Awardगौरतलब है कि इससे पूर्व विगत वर्ष नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में आर्थिक जगत के प्रसिद्ध समाचार पत्र इकॉनॉमिक टाइम्स द्वारा द बेस्ट स्कूल ब्रांड्स 2016 के अंतर्गत एक्सीलेंस अवार्ड इन एजुकेशन तथा राज्य की राजधानी में आयोजित 2016 लीडर्स अवार्ड इन एजुकेशन के दौरान रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल को बेस्ट स्कूल अवार्ड फॉर इनोवेशन एण्ड वैल्यू बेस्ड एजुकेशन से नवाजा जा चुका है।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल देश का 125वाँ तथा राज्य का पहला तथा एकमात्र स्कूल है जो कि इंटरनेशनल बैक्यूलरेट ऑर्गनाइजेशन (आईबीओ), जेनेवा (स्वीट्जरलैण्ड) द्वारा सर्टिफाइड है। यहां आईबी ट्रेण्ड टीचर्स द्वारा उत्कृष्ट दर्जे की शिक्षा प्रदान की जा रही है।
वर्तमान में यहां कक्षा 1 से 9 तक की कक्षायें संचालित हैं। आरआईएस के डायरेक्टर चाइल्ड सायकोलॉजिस्ट तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. जवाहर सूरीसेट्टी ने बताया कि आरआईएस में स्टूडेंट्स के बहुमुखी तथा समग्र विकास व चरित्र निर्माण हेतु यहां विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ संचालित हैं, साथ ही रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल ने समाज में जागरूकता फैलाने हेतु भी शासन के विभिन्न राष्ट्रीय अभियानों में सक्रिय भागीदारी दे रहा है। नव-निहालों की सुविधा को देखते हुए समूह द्वारा राजधानी के सिविल लाईन्स में रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल (जूनियर्स) संचालित है जिसमें प्री-स्कूलर्स हेतु प्ले स्कूल तथा नर्सरी तक की शिक्षा प्रदान की जा रही है जिसे भी पालकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, शिक्षाविद तथा डायरेक्टर आरआईएस डॉ. जवाहर सूरीसेट्टी, आरआईएस ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए आरआईएस के प्रिंसिपल, टीचर्स, स्टाफ तथा संपूर्ण आरआईएस की टीम को बधाई दी है।

Leave a Reply