• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

उद्योग व उद्यमिता लक्षित हो तकनीकी शिक्षा

Feb 17, 2017

Santosh Rungta Campus में Mega HR Conclave का आगाज
HR Conclaveभिलाई। आज की प्रमुख आवश्यकता उद्योगों तथा उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आपस में उचित सामंजस्य स्थापित कर स्टूडेंट्स को शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान करने की है। राज्य में प्रदान की जा रही तकनीकी शिक्षा की उद्योगों की आवश्यकताओं को समझते हुए दिशा निर्धारित करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ‘द फ्यूचर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन – द वे अहेड इन द प्रेजेण्ट सिनैरियो पर रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के ऑडिटोरियम में मेगा एचआर कॉनक्लेव 2017 का आगाज हुआ। Rungta-Bhilai-HR-Conclaveसमूह के भिलाई तथा रायपुर में आयोजित इस दो-दिवसीय मेगा एचआर कॉनक्लेव में देश की टॉप नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियों के एचआर अधिकारियों का समागम हो रहा है तथा उद्योगों की वर्तमान आवश्यकताओं तथा तकनीकी शिक्षण संस्थाओं से शिक्षण प्रशिक्षण में सामंजस्य जैसे ज्वलंत विषय तथा तकनीकी शिक्षा के वर्तमान परिवेश में भविष्य की दशा तथा दिशा पर वैचारिक मंथन किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित विभिन्न नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधियों में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस के रतन चोपड़ा, टीएजी हेड-इंडिया तथा गौरव गांधी रीजनल हेड, विप्रो से रानी शक्तिश्री, एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन से सुंदररमन एस., टेक्नोवर्ट कंपनी के लीड एचआर अनूप केसीराजू, रेनॉल्ट निसान के वर्टिकल बिजनेस एचआर लीडर राजसेखर एस, एन्थ्रो लैब्स के फाउण्डर डॉ. सुरेश जी.व्ही., बाल ग्रुप से हेड एचआर राथीनवेल राजन एस., मैग्ना क्लोजर्स से लुईसबाबू ए., अमेरिकन मेगाट्रेंड्स से वरिष्ठ एचआर सेंथिल कुमार पी.तथा बीएसएच ग्रुप के वरिष्ठ एचआर शंकर सुंदरालिंगम उपस्थित थे।
मेगा एचआर कॉनक्लेव का आगाज करते हुए रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि भारत की आबादी के 65 प्रतिशत युवा अत्यंत प्रतिभावान हैं, इनकी प्रतिभा को बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियाँ भी सफलता प्राप्ति से नहीं रोक सकतीं। उन्होंने युवाओं से जॉब सीकर न बनकर अपने सामथ्र्य का प्रदर्शन कर स्टार्टअप स्थापित कर जॉब क्रियेटर बनने की सलाह दी।
स्वागत भाषण में समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने कहा कि हमारे समूह के स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक इंडस्ट्रियल फ्रेंडली एनवायरमेंट उपलब्ध कराने हमने अपनी फैकल्टीज को इंडस्ट्री की आवश्यकताओं को जानने हेतु हमारे रोल्स पर 6 माह के प्रशिक्षण पर भेजने, इंडस्ट्री लेवल लैब्स के विकास तथा स्टार्टअप्स के प्रोत्साहन तथा बैक-अप हेतु रूबी (रूंगटा बिजनेस इन्क्यूबेटर) स्थापित किया है जो कि फायनेंस बैकअप भी प्रदान करेगा।
मौके पर संतोष रूंगटा समूह की ओर से डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एसएम प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरइसी डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डीके त्रिपाठी, प्रिंसिपल जीडीआरसीएसटी डॉ. आर.के. राव, डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव, जॉइंट डायरेक्टर मार्केंटिंग संजीव शुक्ला, ज्वाइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रो. एडविन एन्थनी, वाइस प्रिंसिपल आरसीइटी श्रीकांत बुर्जे, डीन स्टूडेंट सेक्शन डॉ. मनोज वर्गीस, मैनेजर टी एण्ड पी सुबाश मुदुली, ऑफिसर टी एण्ड पी माइकेलु, टी एण्ड पी एक्जीक्यूटिव वैभव तिवारी सहित समूह द्वारा संचालित विभिन्न कॉलेजों के डीन, एचओडी, फैकल्टीज तथा स्टूडेंट उपस्थित थे।
आज दिन भर चले सेशन्स में की-नोट स्पीकर्स के रूप में टीसीएस के रीजनल हेड रतन चोपड़ा, एन्थ्रो लैब्स के फाउण्डर डॉ. जी.व्ही. सुरेश, बाल ग्रुप के रथिनवल राजन, सेंथिल कुमार, अमेरिकन मेगाट्रेंड्स, अनुप एचआर अधिकारी टेक्नोवर्ट तथा गौरव गांधी, टीसीएस के सेशन्स हुए।
इसके अलावा द फ्यूचर ऑफ फ्रेश हायरिंग – नॉट टू रोजी ए पिक्चर टॉपिक पर पैनल डिस्कशन्स हुए जिसमें सभी एचआर अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply