• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साला तो साला है, ये जमाता क्या है?

Feb 21, 2017

PSC में पूछा ऐसा सवाल कि छत्तीसगढ़ी भी सकपकाए
PSCरायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) 2016 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को हुई। इसमें छत्तीसगढ़ी का एक सवाल ऐसा भी था जिसे पढ़कर शहरी छत्तीसगढ़ी भी सकपका गए। सी-सेट में एक ऐसा सवाल था जिसे पढ़कर ज्यादातर कैंडिडेट कंफ्यूज हुए। पूछा गया कि साला और जमाता को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं? इसके जवाब में पांच ऑप्शन जांवर-जियर, सारा-जांवर, जिनगी-जीव, जुन्ना-नवा और इनमें से कोई नहीं दिया गया था। कैंडिडेट पहले इस सवाल को कई बार पढ़कर समझते रहे। साला शब्द सभी के लिए कॉमन था, लेकिन हजारों कैंडिडेट ऐसे थे जो जमाता शब्द से पूरी तरह अंजान थे। असल में जमाता का अर्थ दामाद होता है। छत्तीसगढ़ी में दामाद को जांवर कहा जाता है। इस सवाल का सही जवाब सारा जांवर है। एक्सपट्र्स और कैंडिडेट्स के अनुसार जीएस का पेपर औसत रहा। जबकि सी-सेट के क्वेश्चंस मैथ कैंडिडेट्स के फेवर में रहे। जीएस के पेपर में छत्तीसगढ़ से संबंधित 50 से ज्यादा प्रश्न पूछे गए, जो औसत थे।

Leave a Reply