• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

ISRO के साथ SAIL ने लिखा इतिहास

Feb 17, 2017
ISRO SAIL

श्री हरिकोटा। आंध्रप्रदेश स्थित श्री हरिकोटा अत्याधुनिक स्पेस सेंटर से सिंगल रॉकेट के जरिये 104 सैटलाइट लांच करके एक तरफ जहां इसरो ने नया इतिहास बनाया वहीं सेल ने भी इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज कर नया इतिहास लिखा है। रिकार्ड बनाया है। 15 फरवरी, 2017 को सिंगल रॉकेट के जरिये 104 सैटलाइट लांच कर भारत ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इस राकेट के लिए सेल ने स्पेशल स्टील की आपूर्ति की। सेल के सेलम इस्पात संयंत्र ने राकेट के ईंधन और ऑक्सीडाइजर टैंक के लिए उच्च गुणवत्ता का स्टेनलेस स्टील उपलब्ध कराया। सेलम इस्पात संयंत्र ने प्रतिष्ठित चंद्रयान और मंगलयान मिशन के लिए भी स्टील की आपूर्ति की है।

Leave a Reply