• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

A+ ग्रेड से और बढ़ी जिम्मेदारी : डॉ. राजपूत

Mar 2, 2017

naacदुर्ग। NAAC बंगलौर द्वारा दुर्ग साइंस कालेज को  A+ ग्रेड प्रदान किये जाने के बाद महाविद्यालय के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। हमें इस जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा। ये उद्गार शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय,दुर्ग के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार राजपूत ने आज महाविद्यालय में आयोजित स्टॉफ कौसिंल की बैठक में व्यक्त किये।डॉ. राजपूत ने कहा कि पूर्व की तरह हमें अपने विद्यार्थियों, पालकों, भूतपूर्व विद्यार्थियों तथा छत्तीसगढ़ शासन के प्रति जवाबदेही का निर्वहन करना होगा। नैक विशेषज्ञ टीम द्वारा मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य, भूतपूर्व विद्यार्थियों, पालकों एवं जनभागीदारी समिति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के रचनात्मक सहयोग की अपील की। डॉ. राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक चरण में हमारे महाविद्यालय के प्राध्यापक दुर्ग जिले के पांच शासकीय व पांच निजी महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन के दौरान उच्च ग्रेड प्राप्ति हेतु हर संभव मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की छात्राओं हेतु भी विशेष कोचिंग एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। डॉ. राजपूत ने बताया कि अगामी शैक्षणिक सत्र से भूतपूर्व विद्यार्थियों से मशविरा कर श्एलुमनी डेश् भी मनाया जायेगा। प्राचार्य डॉ. राजपूत ने अगामी शैक्षणिक सत्र से महाविद्यालय में लगभग 200 नवीनतम कम्प्यूटर युक्त प्रयोगशाला निर्माण की जानकारी भी दी। नैक मूल्यांकन के दौरान मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु डॉ. राजपूत ने उच्चशिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पांडेय, आयुक्त उच्चशिक्षा श्री देवसेनापति, दुर्ग वि.वि. के कुलपति डॉ. एन.पी.दीक्षित तथा कलेक्टर दुर्ग श्रीमती आर शंगीता के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. राजपूत ने अगामी वार्षिक परीक्षाओं के सफल आयोजन संबंधी दिशा निर्देश उपस्थित प्राध्यापकों को दिए।
टैगोर हॉल में आयोजित इस बैठक की शुरूआत वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. श्रध्दा चन्द्राकर द्वारा पिछली स्टाफ कौसिंल की मीटिंग की कार्यवृत्त पढ़कर अनुमोदित कराये जाने से हुई। महाविद्यालय आईक्यूएसी की संयोजक डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने नैक द्वारा महाविद्यालय की रिपोर्ट को पढ़कर समूचे स्टॉफ को सुनाया तथा नैक मूल्यांकन के दौरान महाविद्यालय परिवार द्वारा दिये गये अभूतपूर्व सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. सलूजा ने महाविद्यालय के शोधकार्य, अधोसंरचना, खेलकूद, लाइब्रेरी, प्रयोगशालाओं, रिसर्च जर्नल, वनस्पति उद्यान, वार्षिक पत्रिका, बालक छात्रावास, परीक्षा परिणाम, विस्तार गतिविधियां एवं लैग्वेज लैब, कम्प्यूटर लैब, कॉमर्स लैब, टिश्यू कल्चर लैब, स्वशासी परीक्षा प्रणाली एवं प्राध्यापकों की स्वयंसेवी संस्था जनउन्नयन की नैक विशेषज्ञों द्वारा रिपोर्ट में सराहना किए जाने की जानकारी दी। अपने संबोधन में महाविद्यालय के कला संकाय के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र चैबे ने इस उपलब्धि को अविस्मरणीय करार देते हुए महाविद्यालय परिवार की एकता को इसका प्रमुख आधार बताया। विज्ञान संकाय की प्रभारी डॉ. अनुपमा अस्थाना ने नैक मूल्यांकन की महता बताते हुए इसकी आवश्यकता प्रतिपादित की। डॉ. अस्थाना ने 3.58 सीजीपीए अंक लाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे मेहनत का सही मूल्यांकन बताया। कामर्स संकाय के प्रभारी डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने महाविद्यालय की उपलब्धियों में और ज्यादा कैंपस इंटरव्यू कराये जाने तथा नेट-स्लेट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादा विद्यार्थियों के चयन हेतु प्रयासों पर बल दिया। मुख्य लिपिक श्री राधे लाल यादव ने कार्यालय की नैक मूल्यांकन के दौरान भूमिका पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के संचालक डॉ. प्रशान्त श्रीवास्तव ने नैक मूल्यांकन से जुड़े विभिन्न मुद्दों की विस्तृत जानकारी एवं रोचक प्रसंगों का जिक्र किया। महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी श्री अब्दुल महमूद ने विजन 2020 के अंतर्गत महाविद्यालय खेल मैदान में रात्रिकालीन खेल सुविधा हेतु फ्लड लाईट की व्यवस्था करने तथा छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी,कर्मचारियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखने हेतु जिम निर्माण पर बल दिया।
महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा, श्री विजय अग्रवाल, श्री त्रिलोक सिंह ढिल्लन, श्री दीपक तुमाने, श्री अतुल अग्रवाल, श्री इन्द्रजीत सूरी, श्री सुनील जैन, श्री रत्नेश चन्द्राकर, श्रीमती रमा उइके, श्रीमती रितु खंडेलवाल, श्रीमती आशा भारती, श्री हर्ष हाण्डा, श्री सतीश समर्थ, श्री बिमलेश जैन सहित अधिकांश सदस्य भी इस खुशी के अवसर पर उपस्थित थे। श्री मनोज शर्मा ने ए प्लस ग्रेड मिलने को छत्तीसगढ़ प्रदेश के उच्चशिक्षा के इतिहास में मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि महाविद्यालय के विकास में जनभागीदारी समिति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए.के. खान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply