• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जीई फाउण्डेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

Mar 5, 2017

Bhilaiभिलाई। सामाजिक संस्था जीई फाउंडेशन की ओर से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास परिसर दुर्ग में रविवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें प्रख्यात नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ रतन तिवारी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिन छात्राओं को नाक, कान, गले से संबंधित तकलीफ पाई गई उन्हें दवाईयॉ भी उपलब्ध कराई गई और मल्टीविटामिन सिरप प्रदान किया गया। शिविर में 132 छात्राओं का परीक्षण किया गया। परीक्षण के समय सहायक आयुक्त माया वारियर, अधीक्षक- आशा भारती जुल्मे, एच.बी.डाहरे, एम.भावेश व रानू चंद्राकर उपस्थित थे। इन लोगों ने जीई फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की एवं निरंतर सामाजिक कार्यों में सहयोग का भरोसा दिलाया। शिविर में जीई फाउंडेशन की ओर से संस्था प्रमुख प्रदीप पिल्ले, नीलकमल सोनी, सुप्रीत बैनजी, साजी सैमुअल, के. विनोद, श्रेयष कुमार, उमेश पटेल, प्रवीण शुक्ला, प्रतिभा पटेल, मृदुल शुक्ला, श्वेता साहा, पूर्णिमा पांडेय, सुरेखा बोरकर, पूजा तिवारी, नम्रता गायकी, खुशबू अग्रवाल, डिम्पल वर्मा, कोमल कोथे, सुरेखा सुरेश, स्वाति, करिश्मा तिवारी, माया शाह, अंकिता एवं सौमित्रा बनर्जी ने भागीदारी दी।

Leave a Reply