• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पतंजलि योगपीठ व देव संस्कृति विश्वविद्यालय का किया भ्रमण

Mar 5, 2017

Bhilaiभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई के बी.एड. शिक्षक प्रशिक्षार्थियों ने पतंजलि योगपीठ व देव संस्कृति विश्वविद्यालय का किया भ्रमण. शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न विश्वविद्यालय की परीक्षा पद्धति, शिक्षण विधि-प्रविध से अवगत कराना व अन्य विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियां से अवगत कराना था। साथ ही विभिन्न ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कराना जिससे विद्यार्थी देश के गौरवपूर्ण इतिहास व पुरात्वमहत्व की ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में जान सके। SSSMV Bhilaiइसके लिये विद्यार्थियों को शांतिकुंज, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, पंतजली योगपीठ हरिद्वार आदि का भ्रमण कराया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती पूनम निकुंभ ने बताया सबसे पहले विद्यार्थियों को पंतजली योग ग्राम ले जाया गया जिसमें विद्यार्थी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से अवगत हुये। वहां बताया गया अगर घुटनों में दर्द है व पेट निकल रहा है तो उलटा चलिये इससे फायदा होगा। विद्यार्थियों को गौशाला दिखाया गया वहां गोबर की गंध व गंदगी बिलकुल भी नहीं है। तत् पश्चात् पंतजली योगपीठ में औषधियों के बगीचे व कारखाने दिखाये गये जहां विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष: दवाईयां बनते देखा।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज में ले जाया गया जहां विद्यार्थियों ने परीक्षा व सिलेबस संबंधी जानकारियां ली व छत्तीसगढ़ में प्रचलित परीक्षा पद्धति व सिलेबस की जानकारी उन्हें दी।
स.प्रा. मनोज मौर्य ने बताया कि वहां भी बी.एड. व एम.एड. दो वर्षीय पाठ्यक्रम है व सेमेस्टर पद्धति से ही परीक्षा संचालित होती है। देव संस्कृति विश्वविद्यालय की लाईबे्ररी अत्यंत संपन्न हैं। तत् पश्चात् विद्यार्थियों को आगरा मेहताब बाग, ताजमहल व दिल्ली में लोट्स टेम्पल, संसद भवन कुतुबमिनार, लाल किला, संग्रहालय आदि एतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ.श्रीमती पूनम निकुंभ, स.प्रा. श्रीमती दुर्गावती मिश्रा, श्रीमती मंजुशा नामदेव, अतुल तिवारी, मनोज मौर्य व बी.एड., एम.एड. के 26 विद्यार्थी शामिल हुये।
विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को प्राध्यापकों व विद्यार्थियों के साथ बांटे। गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई.पी. मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने शिक्षा विभाग की सराहना की।

Leave a Reply