• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला दिवस पर विशिष्ट महिलाओं का सम्मान

Mar 9, 2017

women-felicitationभिलाई। वूमेन्स हेल्प लाइन रक्षी टीम दुर्ग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज में विशेष योगदान के लिए विशिष्ट महिलाओं के सम्मान हेतु शंकरा कालेज, जुनवानी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईजी दुर्ग रेंज दीपांशु काबरा मुख्य अतिथि थे। श्री काबरा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु दुर्ग जिले में वुमेन्स हेल्प लाइन रक्षा टीम का गठन किया गया है, जिससे महिलाओं में जागरूकता एवं सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है।जिला पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने कहा कि वूमेन्स हेल्प लाइन रक्षा टीम के गठन के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। महिला संबंधी अपराधों में कमी देखी गई है। टीम द्वारा अपना कार्य निष्ठा एवं मेहनत से किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से रक्षा टीम को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए।
जिला कलेक्टर श्रीमती आर शंगीता ने कहा कि महिलाओं को सर्वप्रथम जागरूक होना आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति यदि किसी महिला को मित्र बनाना चाहता है तो महिला के लिए पहले यह ज्ञात करना आवश्यक है कि इसका क्या कारण है? इसके उपरांत ही कोई भी कदम उठाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में जेसीबी हाइड्रा चालक काजल खारी, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी आशा बहन, यातायात पुलिस आरक्षक रत्ना सागर एवं भगवती उइके, श्रीमती सोनाली चक्रवर्ती, डॉ प्रीति गांगे, सीडब्ल्यूसी की श्रीमती भारती बिसेन, डीडीपीओ पूर्णिमा तिवारी, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जेहरा हसन, पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला आरक्षक नसीन सुल्ताना, पत्रकार भावना पाण्डेय एवं अनुभूति भाखरे ठाकुर, महिला काउंसलर अंजना श्रीवास्तव, शबाना कुरैशी, अमित कुमार, मीना सुशील, डॉ विभा सिंग, ज्योति शर्मा, कामिनी तिवारी, अनीस सुल्ताना को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विवेक शुक्ला, डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू सुरेशा चौबे एवं लगभग 1000 महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply