• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्टूडेंट्स ने दिये इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज

Mar 23, 2017

रूबेक द्वारा स्टार्ट अप तथा मेक इन इंडिया पर बिग आइडिया स्पर्धा
Bhilai Engineeringभिलाई। संतोष रूंगटा समूह, भिलाई-रायपुर द्वारा समूह के स्टूडेंट्स की रिसर्च तथा इनोवेशन के माध्यम से स्टार्ट अप, मेक इन इंडिया जैसे राष्ट्रीय मिशन में भागीदारी सुनिश्चित करने तथा नये बिजनेस आइडियाज को सपोर्ट करने के उद्देश्य से स्थापित रूबेक (रूंगटा बिजनेस आंत्रप्रूनरशिप सेल) द्वारा व्हाट्स योर बिग आइडिया कॉम्पीटीशन का आयोजन किया गया। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई कैम्पस में संचालित कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी), रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी), रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) तथा जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। Bhilaiआरसीपीएसआर के फार्मेसी कोर्स के स्टूडेंट्स शुभम त्रिपाठी, जूही ठाकुर तथा सचिन गुप्ता के औषधियों में प्रयुक्त होने वाले मिल्की एण्ड ओयेस्टर मशरूम कल्टीवेशन के बिजनेस आइडिया को प्रथम, आरसीइटी के इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स पी. सूरज, अंजनी सिंह तथा राजन सिंह के घर का खाना उपलब्ध कराने संबंधी बिजनेस आइडिया जीके2 मॉम्स स्पेशल को द्वितीय तथा आरसीइटी के ही इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स राकेश कुमार डनसेना, अभिषेक ठाकुर तथा एम. उमर अली के ग्रुप द्वारा मकानों की सुरक्षा संबंधी उपकरण द स्मार्ट ऑटोमेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम के बिजनेस आइडिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
निर्णायक मंडल में आरइसी के प्रिंसिपल डॉ. अजय तिवारी, आरसीइटी के डीन (आर एण्ड डी) डॉ. सत्यप्रकाश दुबे तथा आरसीपीएसआर के वाइस-प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन थे जिन्होंने प्रतिभागियों के योजना का प्रस्तुतीकरण तथा उसके क्रियान्वयन के संबंध में प्रश्नों के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक उद्यमिता की ओर प्रेरित करना था ताकि राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्टार्ट अप तथा मेक इन इंडिया अभियानों में समूह के स्टूडेंट अपनी सहभागिता दे सकें। इस प्रकार वे राष्ट्र निर्माण तथा रोजगार के अवसरों का सृजन करने के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को उनके बिजनेस प्लान के क्रियान्वयन हेतु रूबेक की ओर से उचित सहयोग तथा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। रूबेक के कोर्डिनेटर तथा आरसीइटी के मैनेजमेंट विभाग के हेड डॉ. मनोज वर्गीस ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में अपने इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज के साथ प्रतिभागी स्टूडेंट्स की टीमें आमंत्रित की गईं जिसमें प्रत्येक टीम में निर्धारित सदस्य संख्या 3 थी।
प्रतिभागी टीम को एक्जीक्यूटीव समरी जिसके अंतर्गत बिजनेस आइडिया सारांश, योजना तथा ड्राइविंग फोर्स संबंधी जानकारी देनी थी। इसके साथ फाइनेंशियल/ बजेटिंग, प्रारंभिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा उपकरणों की आवश्यकता, लीगल तथा लाइसेंसिंग प्रक्रिया, ब्रेक इवन तथा प्रॉफिटेबिलिटी तथा इसके सामाजिक प्रभाव तथा लाभ के संबंध में बिजनेस आइडिया का विस्तृत विवरण जमा करना था। जिसमें समूह द्वारा संचालित उपरोक्त कॉलेजों के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉमर्स तथा साइंस के स्टूडेंट्स द्वारा जमा किये गये बिजनेस आइडियाज में से चुने गये 5 श्रेष्ठ को 10 मिनट के समय में 10 स्लाइड्स के माध्यम से प्रस्तुतीकरण का मौका दिया गया।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में रूबेक के को-कोर्डिनेटर नितिन नैयर, डीन इसीएस प्रो. एस. भारती, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित तथा फैकल्टी मेम्बर कपिल नागवंशी का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply