• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हिन्दी को समझना और समझाना आसान -भट्टाचार्य

Mar 22, 2017

FSNLभिलाई। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड में प्रबंध निदेशक राजीब भट्टाचार्य के मुख्य आतिथ्य एवं उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) केएल पटेल की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई-दुर्ग स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता हुई। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई-दुर्ग के 52 सदस्य संस्थानों के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि राजीब भट्टाचार्य ने कहा कि भाषा संवाद अदायगी का सशक्त माध्यम है और हिंदी की खासियत है कि इसमें समझना और समझाना दोनों आसान है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केएल पटेल उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने कहा कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई-दुर्ग द्वारा लिए गए निर्णयों का अनुपालन एफएसएनएल द्वारा सुनिश्चित किया जाता है।
भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रेमशंकर साहू उप अभियंता जल संसाधन विभाग, नेम सिंह साहू शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रूआबांधा, डॉ. डीपी देशमुख वरीय प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन/राजभाषा), सेल रिफै्रक्ट्री इकाई भिलाई, श्रीमती निशा तिवारी अखिल भारतीय कवयित्री, श्रीमती नीलम जायसवाल कवयित्री एवं समाजसेविका ने सहयोग प्रदान किया।
प्रेमशंकर साहू एवं नेम सिंह साहू ने फेरो स्कै्रप निगम लिमिटेड द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग की दिशा में किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। डॉ. डीपी देशमुख, निशा तिवारी, नीलम जायसवाल ने भी विचार रखे व काव्य पाठ किए। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन छगन लाल नागवंशी कार्यापालक (राजभाषा) ने किया।
विजेताओं का हुआ सम्मान
तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांत कुमार तिवारी शाखा विक्रय कार्यालय भिलाई, द्वितीय विलास कुमार झा बीएसपी, तृतीय नवीन शुक्ला एनएसपीसीएल भिलाई रहे। प्रोत्साहन पुरस्कार उषा परगनिहा भारतीय जीवन बीमा निगम सिविक सेंटर भिलाई, ज्ञानु कुमार गौरव केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भिलाई, पंकज बिसेन भारतीय खाद्य निगम दुर्ग, केएस रवि सेल रिफै्रक्ट्री यूनिट भिलाई को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक फेरो स्कै्रप निगम लिमिटेड राजीब भट्टाचार्य ने सम्मानित किया।

Leave a Reply